बरेली। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत आज 15 प्रदूषण जांच केंद्रो की जांच व वाहनों के प्रदूषण की जांच,2 प्रेशर हॉर्न,4 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 2 ट्रिपल राइडिंग, 39 हेलमेंट, 12 सीट बेल्ट, 5 बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर, 8 रॉन्ग साइड आदि के चालान किए। इस अवसर पर सहायक परिवहन प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार जायसवाल,पीटीओ मुन्नालाल, पीटीओ मोहम्मद आरिफ खान,आर आई मानवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
previous post