News Vox India
शहर

Ndps एक्ट में कोर्ट ने दोषी को 3 वर्ष की सजा सुनाई 

बरेली :  बरेली कोर्ट ने एनडीपीएस के मामले की सुनवाई करते हुए दोषी को 3 वर्ष की सजा सुनाने के साथ 10 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया है।  एडीजी कोर्ट 09  ने 23 जून 2023 में दर्ज हुए मामले में कोर्ट ने मामले  की सुनवाई करते हुए  दोष सिद्ध पाए जाने पर अभियुक्त बबलू पुत्र जौहरी जाटव निवासी बाबूपुर नगला थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर को 3 साल की सजा सुनाई और साथ में 10 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया। जानकारी के मुताबिक जीआरपी बरेली ने मामले में प्रभावी पैरवी की जिसके चलते अभियुक्त को सजा हो सकी।   सजा दिलाने में  जंक्शन के के प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप की पैरवी भी केस में महत्वपूर्व रही।

Related posts

भाई की हत्या की वजह बनी पत्नी , 20 साल पहले शुरू हुई थी यह  कहानी ,

newsvoxindia

किसना डायमंड  ग्राहकों से किये वादों पर खरा उतरा  , निभाई अपनी सामाजिक जिम्मेदारी ,

newsvoxindia

रामपुर पुलिस ने हवाला का 2 करोड़ रुपये पकड़ा, पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंपा,

newsvoxindia

Leave a Comment