News Vox India
शहर

फतेहगंज पश्चिमी के धनेटा में  ईको कार खाई में पलटी , बचा बड़ा हादसा 

धनेटा के पास सड़क से खाई में पलटी इको कार

Advertisement

कार में दो बच्चों सहित सात लोग थे सवार
पुलिस ने सभी को सकुशल बाहर निकलवाकर घर  भेजा।  

 

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी के गांव धनेटा में नेशनल हाइवे पर चल रही ईको कार बुधवार रात को  अचानक सड़क किनारे पलट कर खाई में  जा गिरी ।घटना के वक्त कार में दो बच्चों सहित 7 लोग सवार थे।इको कार पलटने के बाद उसमे बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई।आसपास के लोग आ गए।उन्होंने पुलिस को फोन किया।मौके पर पहुंची पुलिस ने इको कार को खाई से निकलवाया।एक ही परिवार के लोग अपने घर बरेली जा रहे थे।रास्ते में उनकी ईको कार पलट गई।

 

हालांकि घटना की किस वजह से हुई स्प्ष्ठ नहीं हो सका।  पहले भी फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में कई बड़े हादसे हो चुके है।  गनीमत रही है कि इस  घटना में कार सवारों को मामूली खरोंचे ही आई थी। प्रभारी  निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि इको कार को सकुशल बाहर निकालने के बाद सभी लोग अपने गंतव्य स्थान को  रवाना हो गए।

Related posts

लुटेरी दुल्हन ने एक नहीं बरेली में तीन को बनाया शिकार , अब मामला पहुंचा एसएसपी तक,

newsvoxindia

फतेहगंज में युवक ने कीआत्महत्या , परिजन ने बताया हत्या  

newsvoxindia

तुला राशि का चंद्रमा देगा भरपूर ऊर्जा ,ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा और दान ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment