शीशगढ़। चकरोड की पैमाइस कर रहे लेखपाल के साथ लोहे की राड और धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाली मीरपुर की प्रधान और उसके पुत्र को आज पुलिस ने ग्राम मीरपुर का राजस्व भू मानचित्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार ने वताया कि गत शुक्रवार को गाँव मीरपुर की प्रधान राकेश कुमारी ने अपने पुत्र धीरेन्द्र,अनिल और हरजेंद्र के साथ मिलकर गाँव में चकरोड नाप रहे लेखपाल गिरन्द सिंह निवासी ग्राम अनूप नगर थाना इटावा और लेखपाल के साथी ग्राम नगरिया सादात निवासी अनुज के साथ गाली गलौच के साथ ही लोहे की राड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर ग्राम मीरपुर का राजस्व भू मानचित्र छीन लिया था।आज पुलिस ने प्रधान राकेश कुमारी और उसके बेटे अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमर जीत सिंह,शुभम कुमार,अंकित नागर,महिला सिपाही मोनिका और भावना शर्मा हैं।
previous post