News Vox India
शहर

  शराब के नशे में दरोगा ने युवक से की अभद्रता  , एसएसपी ने किया सस्पेंड  

 

बरेली : देवरनिया क्षेत्र में नशे की हालत में एक दरोगा ने सिपाही के साथ मिलकर  युवक से अभद्रता कर डाली। आरोप यह भी है  दरोगा ने युवक को अपने साथी सिपाही  की मदद से जमकर पीटा ।  बाद में दरोगा  युवक के घर 50 हजार रुपए  लेने भी पहुंच गए ।  जैसे ही घटना का क्षेत्र में वीडियो वायरल  हुआ ,  मामले की जानकारी एसएसपी बरेली को लगी तो उन्होंने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

 

जानकारी मुताबिक देवरनियां थाने में तैनात दरोगा  का क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ , जिसमें वह एक घर में खड़े दिख रहे है।  दरोगा के साथ खड़ा युवक दरोगा पर गंभीर आरोप लगा रहा है।  युवक कह रहा है कि दरोगा जी अपने एक साथ मिट्ठू के साथ उसके साथ मारपीट की और जबर्दस्ती शराब भी पिलाई , इतना ही नहीं दरोगा जी अब उससे 50 हजार रूपए  मांग रहे है।

 

 

एसपी ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति थाना देवरनियां  में तैनात उपनिरीक्षक पर कुछ आरोप लगा रहा है। वीडियो की जांच कराई गई तो पाया गया उपनिरीक्षक अपने साथी मिट्ठू के पक्ष में विनोद सिंह गंगवार के घर गए थे , विनोद का मिट्ठू से पैसे के लेनदेन का विवाद था। इस प्रकरण में उपनिरीक्षक शराब के नशे में थे , कराये गए टेस्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है। इस सम्बन्ध में आख्या एसएसपी बरेली के सामने प्रस्तुत की गई है। एसएसपी ने उपनिरीक्षक को निलंबित  गया है।

Related posts

गुजरात – ब्रिज हादसे के बाद घायलों से मिले पहुंचे गहलोत,

newsvoxindia

सिरौली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार , दर्ज है 32 मुकदमे ,

newsvoxindia

नवदंपति ने वीडियो वायरल करके प्रधान प्रतिनिधि   पर लगाए  गंभीर आरोप , पुलिस मामले की जांच में जुटी 

newsvoxindia

Leave a Comment