News Vox India
शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

इज्जतनगर कार्यालय पर मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव ,

मंडल रेल प्रबंधक  रेखा यादव ने बाबा साहेब के जीवन पर डाला प्रकाश 
बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर का 133 वां  जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक  रेखा यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल सहित शाखा अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा रेल कर्मचारियों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने कहा कि ‘‘भारत रत्न‘‘ बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर अतीत में जितने प्रासंगिक थे उतने आज भी हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना में अतुलनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की रचना विश्व के 13 देशों के संविधानों के गहन अध्ययन के बाद तैयार किया गया, जो विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। भारत का संविधान कठोर होने के साथ-साथ लचीला भी है। यही कारण है कि अब तक संविधान में लगभग सौ से अधिक संशोधन किये जा चुके हैं।  इस दौरान सहायक कार्मिक अधिकारी शसत्यनरायण उराँव, मान्यता प्राप्त यूनियन नरमू के जोनल अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी  एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी राजाराम दिवाकर ने कहा कि बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने के लिये संकल्पित होकर हम उनकी जयंती मनाते हैं।  कार्यक्रम का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह ने किया।

Related posts

साइकिल सवार को बचाते बाइक फिसलने से ससुर दामाद घायल, रैफर,

newsvoxindia

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

newsvoxindia

बदायूं : मानसिक विक्षिप्त ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा 

newsvoxindia

Leave a Comment