News Vox India
शहर

चाचा नेहरू इंटर कॉलेज ने  बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी 

                        सभी विद्यालयों का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

आंवला। आंवला नगर में स्थित चाचा नेहरू इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के 171 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 168 उत्तीर्ण हुए 98.2 प्रतिशत परिणाम रहा। तो वही हाई स्कूल में 398 में से 395 बच्चे उत्तीर्ण हुए और 99.2% परिणाम रहा और ज्ञानदीप इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का 97% और इंटरमीडिएट का 94% परिणाम रहा। भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज में परिणाम शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में अजय कुमार सिंह ने 95.02 प्रतिशत, सार्थक चौबे ने 93.8% और शैलेंद्र मौर्य ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो वहीं हाई स्कूल में आदित्य कुमार मौर्य ने 93%, ईशा पटेल ने 92.8 प्रतिशत और शालिनी सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का 92.02 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 80% परिणाम रहा तो वही सुभाष इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का 78.6% और इंटरमीडिएट का 94% परिणाम रहा। वहीं  थाना अलीगंज क्षेत्र के राजपुर कला में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में कक्षा 12th में आलिया पुत्री दिलशाद ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व रूबी वर्मा ने 418 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाया  तथा हाई स्कूल में आकाश कश्यप ने प्रथम स्थान और हिमांशु यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Related posts

आजम खान कोर्ट में हुए हाजिर , 22 नवंबर को होगी सुनवाई ,

newsvoxindia

बरेली खास : 105 वा उर्से रज़वी का पोस्टर जारी 10, 11, 12 सितम्बर को मनाया जाएगा,

newsvoxindia

राष्ट्रीय  लोक अदालत में  1,41,441 वादों का  हुआ निस्तारण ,

newsvoxindia

Leave a Comment