News Vox India
राजनीतिशहरशिक्षा

चौधरी रंजीत सिंह इंटर कॉलेज के छात्रों ने परचम लहराया 

शीशगढ़।चौधरी रंजीत सिंह इंटर कालेज शहपुरा,मानपुर का इंटर का रिजल्ट 97.56प्रतिशत तो वहीं हाई स्कूल का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा।इंटर में छात्र आशीष कुमार ने 412 अंक प्राप्त कर 82.4 प्रतिशत अंको के साथ कालेज में प्रथम स्थान,विमल कुमार और सलमान ने क्रमशः 397अंक प्राप्त कर 79.4 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा तथा जय सिंह ने 386 अंक प्राप्त कर 77.2 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।तो वहीं 10 वीं के छात्र ऋषभ कुमार ने 529 अंक प्राप्त कर 88.18 अंको के साथ प्रथम,रूही गंगवार ने 507 अंक प्राप्त कर 84.5 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा तथा हिमांशु ने 499 अंक प्राप्त कर 83.1प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर कालेज का मान बढ़ाया है।

Advertisement

 

 

हाजी दूल्हा बेग इंटर कालेज में लड़कियों के मुकाबले लड़कों ने बाजी मारी

शीशगढ़ कस्बे के हाजी दूल्हा बेग इंटर कालेज का 10 वीं का रिजल्ट 95प्रतिशत रहा तो वहीं इंटर का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा।कालेज में लड़कियों के मुकाबले लड़कों ने अच्छे अंको के साथ परीक्षा पास कर बाजी मारी है।10वीं कक्षा के छात्र अरमान ने 537 अंक प्राप्त कर 89.5प्रतिशत अंको के साथ कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।तो वहीं सानिया ने 496 अंक पाकर 82.66 अंको के साथ दूसरा स्थान तथा समीर ने 486 अंक प्राप्त कर 81 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।वहीं इंटर के छात्र विवेक कुमारी ने 432 अंक प्राप्त कर 86.4 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम,नाजिया बी ने 404 अंक प्राप्त कर 80.8प्रतिशत अंको के साथ दूसरा तथा महविश ने 396 अंक प्राप्त कर 79.2अंको के साथ कालेज में तीसरा स्थान पाया है।

Related posts

यूट्यूब से कमाए एक करोड़ 20 लाख रुपये, तो यूट्यूबर के घर इस वजह से पड़ गया छापा,

newsvoxindia

किसान यूनियन ने अपनी मांगो के समर्थन में  एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

newsvoxindia

नवाबगंज के लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र पर नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण शुरू ,

newsvoxindia

Leave a Comment