News Vox India
शहर

फतेहगंज पश्चिमी में कई जगह खिचड़ी भोग का आयोजन

फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को भी मकर सक्रांति के मौके पर कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया ।इसके अलावा नगर मंदिरों में पूजा के साथ साथ किचड़ी और चाय बांटी गई।

Advertisement

 

नगर में मकर संक्रांति पर्व पर खिचडी भोज सब्जी मंडी गेट पर राम गुप्ता, सुवोध पोरवाल, पंकज शर्मा, संजय चौहान वही अखिल वैश्य महासम्मेलन प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल की ओर से मुख्य बाजार में हिमांशु ट्रेडर्स पर खिचडी भोज कराने वालो में हिमांशु अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, सुचित अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,

 

 

संस्कार अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, उधर शनिदेव मन्दिर के पास खिचडी भोज कराने में राज कपूर गुप्ता, आशीष अग्रवाल, अमित सिंह, गौरव गुप्ता, लोधी नगर चौराहे और रामलीला गेट के पास खिचड़ी वितरण करने वालो में कुन्ता देवी,माया देवी, मंदिर पुजारी शेर सिंह, बाबू मौर्या, करन मौर्या, संजय गुप्ता दूसरी ओर टोल प्लाजा के पास कांवरिया मंदिर पर पुजारी भूपराम के मुताबिक सोमवार की सुबह से ही मंदिर पर आने जाने वाले भक्तों के साथ-साथ रहागीरी को खिचडी भोज कराए गया। गांव कुरतरा के सभी मंदिरों में  रहपुरा जागीर, अगरास, रुकुमपुर, माधोपुर, उनासी, चिटौली आदि अन्य गांवों में खिचड़ी भोज कराया गया।

Related posts

 सोना चांदी के दामों में आया बदलाव  , यह है  आज के भाव ,

newsvoxindia

बस और स्कार्पियो की टक्कर में पांच घायल,

newsvoxindia

शाहजहांपुर पुलिस ने मटर से नकली काली मिर्च बनाने वाले गिरोह का किया खुलासा, चार व्यापारी गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment