News Vox India
शहर

बरेली पुलिस ने साइबर ठगी की रकम वापस दिलाई , रेलवे कर्मी से ओटीपी से हुई थी धोखाधड़ी, 

बरेली :  साइबर सेल की स्थापना का असर बरेली में दिखाई दे रहा है।  बरेली पुलिस अब तक कई लोगो को उनकी मेहनत से कमाई रकम को वापस दिला चुकी है।  इसी क्रम में बरेली पुलिस ने डीआरएम दफ्तर में तैनात रेलवे कर्मी  मिर्जा नफीस बेग की  96,579 रुपये की रकम वापस दिलाई है।  बताया जा रहा है कि किसी शख्स ने ओटीपी की मदद से नफीस के खाते से रकम निकाल शॉपिंग की थी।  पुलिस ने कार्रवाई  करते कुछ ही दिनों में   पीड़ित को उसकी रकम वापस दिलाकर राहत देने का काम किया है।
बरेली पुलिस के मुताबिक  मिर्जा नफीस बेग निवासी 85/120, चौधरी मोहल्ला गढ़ी थाना किला बरेली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी कि मोबाइल गुम हो जाने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 96,579 रूपये की शॉपिंग कर ली है  ।शिकायत प्राप्त होने पर एसएसपी बरेली ने मामले की जांच  साइबर सेल को  कार्रवाई करने को कहा था।  साईबर क्राईम सेल ने  प्रकरण का संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता  मिर्जा नफीस बेग  की निकली सम्पूर्ण धनराशि को उसके  खाते में वापस करवाया ।
साइबर फ्रॉड होने पर यहां करे शिकायत 
किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करें खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइवर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें।

Related posts

नवागत जुडिशल मजिस्ट्रेट विजय शंकर गौतम का बहेड़ी पहुंचने पर जोरदार स्वागत,

newsvoxindia

धनु राशि के जातकों को मिलेगा व्यापार में लाभ , जाने सभी अपना राशिफल,

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है  सब्जियों के यह है  भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment