News Vox India
शहर

विधायक की मौजूदगी में सम्पन्न हुई बजट बैठक ने 24 करोड़ का बजट हुआ पारित,

नवाबगंज । प्रशासक नियुक्त होने के बाद एसडीएम की अध्यक्षता व विधायक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई नगर पालिका परिषद की बजट बैठक में वर्ष 2022-23 हेतु 42 करोड़ 68 लाख की अनुमानित आय व 24 करोड़ 21 लाख 25 हजार के अनुमानित व्यय का बजट पारित किया गया।अपराह्न एक बजे से सवा दो घण्टे तक चली बजट बैठक में कर्मचारियों के वेतन व वोनस सहित सफाई व विधुत  व्यवस्था आदि पर 24 करोड़ से भी अधिक व्यय का बजट पारित किया गया। बैठक में सभासदों ने बजट से इतर भी कुछ प्रस्ताव रखे, जिनमें नगर के जेपीएन कॉलेज के पीछे के तालाब को अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित करने, नगर में एक गौशाला का निर्माण कराने, नगर के दोनों सिरों पर स्थित पार्कों का सौंदर्यीकरण, पेयजल पाइप लाइन विस्तार के साथ तहसील के नजदीक  मॉडल शौचालय व पिंक टायलेट बनवाने के प्रस्ताव रखे ।

Advertisement

 

इन सभी प्रस्तावों पर भी बहुमत से स्वीकृति की मोहर लग गई । इसके अलावा ग्राम याकूवपुर में निर्माणाधीन डलावघर पर कूड़ा  वपोलीथीन निस्तारण संयंत्र ( एम आर एफ व एस टी एफ संयंत्र ) लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । बैठक में जहां कुछ सभासद पतियों के साथ ही उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहे वहीं पत्रकारों का प्रवेश वर्जित रखा गया । सभासदों में देवीदास, नवनीत गंगवार, सोनू राठौर, अजय गंगवार, संजीव गुप्ता, मो0 तारिक तूफानी, राजू गंगवार, रिजवाना सुल्ताना, मो0 असलम, वीरेन्द्र गुप्ता लल्लू, अब्दुल हफीज, जुबैदा बेगम, जलील अहमद, नवी अहमद, अकील अहमद, नईम व उमेश गुप्ता के अलावा नामित सभासद विनोद गुप्ता, डा. पूजा गंगवार तथा ओपी वर्मा मौजूद रहे तो सभासद पतियों में सन्तोष गुप्ता, राकेश बाबू , रईस अहमद जुम्मा तथा सफीर अहमद के अलावा सभासद पुत्र राम प्रकाश भी मौजूद रहे।

Related posts

श्रद्धा का 35 टुकड़े करने वाले आफताब को फांसीदो, एक्ट्रेस कविता का खौला खून,

newsvoxindia

श्री शिव पार्वती आध्यात्मिक सेवा ट्रस्ट ने मनाया श्रीकृष्ण महोत्सव,

newsvoxindia

सब्जियों के दामों में बनी हुई सुस्ती , डेलापीर बाजार में सब्जियों के यह है भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment