News Vox India
शहर

बहेड़ी बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार का एलान किया  ,

 

बरेली |  बहेड़ी बार एसोसिएशन बहेड़ी के अधिवक्ताओं  ने अपनी समस्याओं को लेकर एक बैठक की |  बैठक में  सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि तहसील के राजस्व न्यायालयों में दीर्घकाल से लंबित पड़े मुकदमों में  कई बार बहस करने के बावजूद भी आदेश न किये जाने और व्याप्त भीषण अनियमितताओं को लेकर निर्णय लिया गया कि राजस्व न्यायालयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाये | और उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया जाए |
जिसका सभी अधिवक्ताओं द्वारा पूर्णतः कार्य विरत रहने का निर्णय लिया गया। सभी अधिवक्ता तहसील के राजस्व न्यायालयों में अनिश्चित काल के लिए  पूर्णतः न्यायिक कार्य से विरत रहेगें। अधिवक्ताओं ने बहेड़ी  बार एसोसिएशन द्वारा लिए गए फैसलों को एसडीएम बहेड़ी सहित तहसीलदार व अन्य लोगों को एक पत्र जारी करके दी है |

Related posts

बैंकों की इन इन दिन है छुट्टी , बाजार जाना है तो कैश की कर ले व्यवस्था

newsvoxindia

बरेली में  धान खरीद 1 अक्टूबर से होगी शुरू , किसान को खाद्य विभाग की वेब पर करना होगा पंजीकरण ,

newsvoxindia

झूठी शान शौकत के लिए लूट करने वाले राईडर गैंग के 9 लुटेरे गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment