News Vox India
शहर

नवाब गालिब अली का नाम जल्द स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की सूची में होगा शामिल ! शासन ने डीएम को लिखा पत्र 

बरेली |  नवाब ग़ालिब अली को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की  सूची में  शामिल करने  की मुहिम अब  अपने मुकाम पर आ गई है | शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बरेली जिलाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई  करने को कहा है | इस सम्बन्ध में शासन की ओर से एक पत्र नवाबगंज तहसील के सैंथल में रहने वाले   स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  नवाब  ग़ालिब अली के वंशजों को भी भेजा गया है | न्यूज वॉक्स टीम को  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नवाब  ग़ालिब अली के वंशज उर्फी रजा जैदी ने बताया कि वह काफी समय से नवाब गालिब अली को  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की सूची में नाम शामिल करने का प्रयास कर रहे थे |

 

इस मामले में उन्होंने भारत सरकार के कुछ जिम्मेदार लोगों के साथ यूपी सरकार को कई पत्र लिखे थे  | उनका प्रयास अब सार्थक होता नजर आ रहा है जहां संयुक्त सचिव ने बरेली जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है | स्वतंत्रता सेनानी सूची में नवाब ग़ालिब अली के नाम को  शामिल करने को लेकर  सरकारी संज्ञान से इनके वंशजों में खुशी की लहर दौड़ गई ।और इनकी पुश्तैनी हवेली इनके वंशजों को सहित लोग  एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दिए । नवाब ग़ालिब अली के पुत्रों में मोहम्मद  जफर  ,  मज़हर अली , हैदर अली , नजर अली  के वंशजों में  सैय्यद दिलशाद रजा , सैय्यद शहाब रजा , शहानुर रजा , सैय्यद अहसन रजा , फाहिम असगर ,आज़म रजा , फीरोज़ , शाह उर्फी ने संज्ञान लेने पर सरकार की तारीफ की है |

Related posts

डेयरी उद्योग विशेष : पराग आइसक्रीम खायेगा पूरा यूपी , यूपी सरकार के हिस्से में आई यह उपलब्धि ,

newsvoxindia

धन से लेकर दांपत्‍य सुख तक स्वास्तिक के लाभ जानें।

newsvoxindia

आज सौभाग्य योग में करें मां कालरात्रि की पूजा -होगी सुख समृद्धि की बरसात ,जानिए क्या कहते हैं सितारे ,

newsvoxindia

Leave a Comment