News Vox India
शहर

नवमी लाइव : बरेली के देवी मंदिरों में लगा श्रद्धालु का तांता , कन्या भोज के साथ  मां को दी विदाई ,

बरेली |  नवरात्र के नवमी पर देवी मंदिरो में सुबह से मातारानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है | नवरात्र के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करके परिवार के लिए सुख -समृद्धि की कामना की है | शहर के सभी मुख्य मंदिरो में श्रद्धालु तड़के सुबह से आना शुरू हो गए थे | मंदिरों में सुबह से अच्छी भीड़ देखी जा रही है | भजन कीर्तन के साथ मदिरों का वातावरण भक्तिमय है | बरेली के किला थाना क्षेत्र में स्थित नवदुर्गा मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे है | नवदुर्गा मंदिर से सटे अन्य मंदिरों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी  जा रही है | शहर के अन्य मंदिर माँ काली देवी मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे है | इस मंदिर को शहर का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है | इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि माँ खुद इस मंदिर में विराजमान है वह सभी की मनोकामनाएं पूरी करती है |
Advertisement
नवमी पर भोग लगाकर खोला व्रत 
मान्यताओं के मुताबिक कुछ लोग अष्टमी के मौके पर कन्याओं को भोग लगाकर अपना व्रत खोलते है | कुछ लोग नवमी के मौके पर व्रत खोलते है , हालाँकि इससे पहले लोग अपने घर में पूजा अर्चना करते है उसके बाद कन्या भोज कराकर अपना व्रत खोलते है | यह दिन हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक अच्छा माना जाता है इस दिन व्यापारी अपने नए व्यापार की शुरुआत करते है तो कुछ लोग नए घर में प्रवेश करते है |

Related posts

रामपुर में उपचुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन , 5 दिसम्बर को रामपुर में होगा मतदान ,

newsvoxindia

सब्जियों के दामों में  हुई बढ़ोत्तरी , धनिया हुआ 250 रूपए  किलो , बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,

newsvoxindia

निर्वाचन व्यय से कार्यशाला का आयोजन आज 

newsvoxindia

Leave a Comment