News Vox India
शहर

गंगाशील ने मरीजों का सम्मान समारोह आयोजित करके बढ़ाया हौसला , मंत्री धर्मपाल सिंह ने अस्पताल प्रबंधन की तारीफ ,

 

बरेली |  शहर के प्रसिद्ध  गंगाशील अस्पताल में  मरीजों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें अस्पताल ने 50 से अधिक मरीजों को सम्मानित किया |  अस्पताल प्रबंधन ने उन मरीजों की भी मीडिया से मुलाकात की जिन्होंने अपनी बीमारी के दौर में अस्पताल की सेवाएं लेकर अपनी जिंदगी को सुरक्षित किया | गंगाशील से अपनी  कार्डियक सर्जरी करा चुके सुच्चा सिंह ने बताया कि   सर्जरी के बाद आज भी खेत पर  जाने के साथ  अपने सभी कार्य कर रहे हैं|  15 वर्षीय गौसिया जिनके दिल में छेद था अब सर्जरी करा कर बीमारी से उभर चुकी हैं,

Advertisement

प्रेस वार्ता में हृदय का इलाज़ करवाने वाले मरीज़ो ने अपनी ख़ुशी जताते हुए डॉ विशाल अग्रवाल एवं उनकी कुशल टीम का धन्यवाद किया, साथ ही डॉ विशाल अग्रवाल ने बतया की मरीज़ उनके पास किस कंडीशन में आया और किस तरह उनकी टीम ने उन्हें उनके पैर पर खड़ा किया एवं उनकी ज़िंदगी खुशहाल की।  डॉ नवल किशोर गुप्ता जी ने अपनी ख़ुशी जताते हुए कहा की उन्होंने कभी सपना देखा था कि उनके अस्पताल में लोग आकर दिल की सर्जरी कराएं आज उनके सामने तमाम मरीजों ने मंच पर आकर अस्पताल के प्रति अपना भरोसा जताया जिसे सुनकर उन्हें बेहद खुशी हुई हुई है।

 

 

 

कार्यक्रम के दौरान कई मरीजों के अनुभव सुनकर सीएमओ आइटीबीपी डॉ शशी मैहर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहती है की  गंगाशील अस्पताल अपने आप में एक अनूठा अस्पताल है जहां मरीजों को एक छत तले तमाम तरीके की चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। इस मौके पर इफको आंवला, अस्पताल की सीएमओ डीजीएम डॉ सुनीता गुप्ता ने भी आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि बरेली के अंदर गंगाशील अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर वास्तव में ऐसी सेवा कर रहे हैं जो शायद बरेली के किसी बड़े अस्पताल में उपलब्ध नहीं होगी। साथ ही डॉ शालिनी माहेश्वरी ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि डॉ निशांत गुप्ता और डॉ नवल किशोर गुप्ता के सपने साकार हुए हैं यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम मरीजों का इलाज कर रही है|

डॉ निशांत गुप्ता ने मरीजों को भरोसा दिलाया है कि इस अस्पताल से उन्हें कभी भी निराशा हाथ नहीं लगेगी भविष्य में भी उनकी जांच काफी कम खर्चे पर मिलती रहेंगी। आयोजकों की तरफ से दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। बाद में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर माननीय धर्मपाल जी ने समारोह में शिरकत करके मरीजों को अपने हाथों से स्मृति चिन्ह दिए साथ ही साथ अस्पताल के कार्डियक सर्जन डॉ विशाल अग्रवाल और उनकी टीम एवं गंगाशील ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ नवल किशोर गुप्ता एवं डॉ निशांत गुप्ता के प्रयासों की सराहना की।

 

 

 

धर्मपाल सिंह जी बोले की एक छत के नीचे इतने डॉक्टर और इतने विशेषज्ञ स्टाफ की टीम की सेवाएं मरीजों के लिए मिलना वास्तव में बरेली के लिए सौभाग्य की बात है। डॉ नवल किशोर गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने कहा कि उनके निर्देशन में अस्पताल दिनोंदिन उन्नति कर रहा है और उन्होंने अपने अस्पतालों के अंदर कितने विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात कर रखे हैं कि मरीजों को बरेली से बाहर जाने की अब जरूरत ही नहीं है।

 

कार्यक्रम में डॉ बलबीर सिंह  (सीएमओ, बरेली), स्पेशल गेस्ट डॉ सुनीता गुप्ता  (सीएमओ-इफको हॉस्पिटल), डॉ शशि मेहर  (सीएमओ- एस जी- आईटीबीपी) एवं डॉ नीरव कोहेरवाल  (हेड – मानव अस्पताल, आईवीआरआई, बरेली) के साथ गंगाशील ग्रुप के चेयरमैन डॉ नवल किशोर गुप्ता , साहू राम स्वरुप महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ शशि बाला राठी , कार्यकारी निदेशिका डॉ शालिनी माहेश्वरी , सीटीवीएस सर्जन डॉ विशाल अग्रवाल जी, प्रशासनिक निदेशक  मनीष वैष्णव के साथ अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे |

 

Related posts

रामलीला में मेघनाथ वध, सुलोचना सती एवं अहि रावणवध की लीला का मंचन,

newsvoxindia

बरेली: सेंट्रल जेल से सटे जंगल मे लगी भयंकर आग,

newsvoxindia

Shahjhanpur News : विवाहिता के गुमशुदा  के  दो महीने के बाद खेत से मिला कंकाल , महिला के पति पर हत्या का आरोप ,

newsvoxindia

Leave a Comment