News Vox India
शहर

उत्तराखंड के लालकुआं तक जाएगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, 100 की स्पीड से हुआ ट्रायल 

 

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर से रेलों के जरिए अब उत्तराखंड का सफर और भी ज्यादा आसान हो गया है। कारण साफ है कि यहां से होकर लाल कुआं तक जाने वाली ट्रेन इलेक्ट्रिकल हो चुकी है । इस इलेक्ट्रिकल ट्रेन का ट्रायल रेलवे विभाग के सीआरएस कमिश्नर की अगुवाई में किया गया है | दरसल रामपुर उत्तराखंड से सटा जनपद है यहां से होकर ही पहाड़ों पर घूमने के शौकीन एवं कारोबारी लोग अपने-अपने वाहनों या फिर रेलों के माध्यम से गुजरते हैं यही कारण है कि इस जनपद का काफी महत्व है उत्तराखंड के लाल कुआं की रेलवे लाइन पर अब इलेक्ट्रिकल ट्रेन आया जाया करेगी।

 

सीआरएस कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की अगुवाई में 100 किलोमीटर की स्पीड से इलेक्ट्रिकल ट्रेन का ट्रायल लिया गया जोकि कामयाब रहा। अब रामपुर और चमरौआ रेलवे स्टेशन से होकर  बिजली के इंजन से चलने वाली पैसेंजर गाड़ी भी आया जाया करेंगी। इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे के आला अफसरान मौजूद रहे और उनके चेहरों पर खुशी की खासी झलक भी देखने को मिली है।डीआरएम मुरादाबाद के मुताबिक यह रामपुर से लेकर के जो लाल कुआं खंड है उसका पहली बार इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ है और इलेक्ट्रिफिकेशन से पहले सीआरएस कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का जो इंस्पेक्शन होता है वह यहा रामपुर से लेकर के लाल कुआं हुआ और उसके बाद फिर वापस जो फ्री ट्रायल होता है वह 100 किलोमीटर की स्पीड पर किया यह मतलब इलेक्ट्रिकल ही फिट है और इसमें बाद में जब भी सेक्शन मिलती है या जब पूरी तरह फिट हो जाएगी तब पैसेंजर गाड़ियां चलेंगी |

Related posts

 7वें दीपोत्सव पर अयोध्या  मिट्टी एवं  गोबर के दीपो से होगी जगमग,

newsvoxindia

वृद्धि योग में गणेश जी को चढ़ाएं दुर्वा और लगाएं आंवले का भोग, हर कामना होगी परिपुर्ण, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बिग ब्रेकिंग : प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा,

newsvoxindia

Leave a Comment