News Vox India
शहर

स्मैक तस्कर दिलशाद 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा , 

राजकुमार ,
फतेहगंज पश्चिमी।। तमाम प्रयास के बाद कस्बा में स्मैक तस्करी पर पुलिस अंकुश लगाने में फेल हो रही है।सोमवार को पुलिस ने कस्बा के स्मैक तस्कर दिलशाद से 30 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।वह बाहर के किसी स्मैक तस्कर से डील करने जा रहा था।फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में तमाम शातिर तस्करों पर कार्यवाही के बावजूद स्मैक तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है।कुख्यात स्मैक तस्कर कस्बा से फरार जरूर हो गए।लेकिन उनके गुर्गा स्मैक तस्करी को खूब रफ्तार दे रहे है।
सोमवार को पुलिस ने चिटौली अंडर पास से क़स्बा के मोहल्ला अंसारी वार्ड सात निवासी दिलशाद हुसैन को जेल भेजा है।उसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।उसने पुलिस को कस्बा के कई स्मैक तस्करो के नाम भी बताए है।जिनके यहां पुलिस ने दबिश दी। लेकिन सूचना लीक होने से तस्कर फरार हो गए।गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कई साल से स्मैक तस्करी का काम कर रहा है।सोमवार को भी वह किसी बाहर से आने वाले तस्कर को स्मैक का सैम्पल दिखाकर बड़ी डील करने के लिए चिटौली अंडर पास पर आया था।लेकिन तस्कर के आने से पहले वह पकड़ा गया।

Related posts

काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर एनर्जेटिक एक्टिंग और इमोशंस से भरपूर है,

newsvoxindia

चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे , यह है अंतिम तिथि

newsvoxindia

हापुड़ फैक्ट्री हादसे के शिकार हुए मजदूरों के परिजनों को वित्त मंत्री ने सौंपे 2 -2 लाख के सहायता चेक ,

newsvoxindia

Leave a Comment