News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

बरेली की सनसनीखेज घटना : बेटी के प्रेमप्रसंग से नाराज पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की कराई हत्या 

 

बरेली | सिरौली थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी  के प्रेमप्रसंग से नाराज होकर अपने मौसेरे भाई और भतीजों की मदद से हत्या कर दी | इतना ही नहीं हत्या को छिपाने के लिए डीजल से शव को जलाकर नष्ट कर दिया | जैसे ग्रामीणों को मामले की सूचना लगी इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घटना स्थल को देखा उसके बाद पिता से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ की | पुलिस को पूछताछ में घटना होने की जानकारी हो गई जब सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तब मृतिका के पिता ने हत्या की बात को स्वीकार लिया इसके बाद पुलिस ने मृतिका के पिता के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डीजल की प्लास्टिक बोतल ,  चुन्नी को बरामद कर लिया | पुलिस के मुतबिक नाबालिग लड़की की हत्या  10 दिन पहले ही हो गई थी |
मृतिका के पिता मंगली यादव ने  पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी का पड़ोस के लड़के से अवैध सम्बन्ध हो गए थे उसे समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानी इसके बाद  6 अप्रैल को  अपने मौसेरे भाई वीरेंद्र उर्फ़ नेता जी निवासी मुरादाबाद , अपने भतीजे मंजू यादव , पुत्र गुलफान सिंह को बुलाकर घर में सोते समय से अपनी बेटी की गला दबवाकर हत्या करा दी और उसके शव को अपने खेत में डीजल का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया | 7 अप्रैल को उसने और मंजू यादव ने राख को इकट्ठा करके रामगंगा नदी में बहा दिया |
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब गांव में लड़की कई दिन नहीं दिखी तो चर्चाएं शुरू हो गई , इसी दौरान गांव के चौकीदार ने घटना होने के सम्बन्ध में सूचना दी , पुलिस ने घटना जब जाँच शुरू की तो खुलासा हो गया पिता ने बेटी के अवैध संबंधों से नाराज होकर बेटी की हत्या अपनों से करा दी | पुलिस ने  नाबालिग की हत्या के मामले में पिता मंगली यादव को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में इस्तेमाल हुई डीजल की केन और गला घोंटने में इस्तेमाल हुई चुन्नी को बरामद कर लिया है | पुलिस घटना के अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है |

Related posts

12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख,शादी की खुशियो पर लगा गृहण

newsvoxindia

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण ,मार्च तक निर्माण होने के दिए निर्देश ,

newsvoxindia

100 बेड के और एक नए हॉस्पिटल बनाने के लिए निर्माण विभाग की टीम ने कसी कमर,

newsvoxindia

Leave a Comment