News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

Rampur News: जिसने मुलायम सिंह यादव का ध्यान नहीं रखा वह आजम खान का क्या रखेगा :आचार्य प्रमोद कृष्णन

 

Rampur : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं अब एक बार फिर वह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की अनदेखी के चलते चर्चा में है उनकी शख्सियत और बेबाक बयानबाजी के चलते सपा के अलावा अन्य पार्टी के नेता भी उनसे आकर्षित रहते हैं शायद यही कारण है कि हर कोई उनको अपने अपने पास पाले में लाने की जुगत में जुट चुका है पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी, जयंत चौधरी, इमरान प्रतापगढ़ी, अमानतुल्लाह खान जैसे सरीखे नेता आजम खान के घर पर पहुंच चुके हैं। अब इन्हीं में से एक नाम और जुड़ चुका है और वह नाम कांग्रेसी नेता एवं धर्म गुरु प्रमोद कृष्णन का है वह भी आजम खान के घर पहुंच चुके हैं और उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की है इस दौरान प्रमोद कृष्णन ने अपने शब्दिक तीरों से हमला बोलते हुए यह तक कह डाला है कि अखिलेश यादव ने जब मुलायम सिंह यादव का ध्यान नहीं रखा तो वह आजम खान का खयाल क्या रखेंगे।

Advertisement

 

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान सत्ता परिवर्तन के बाद 2 साल से अधिक समय से 100 से अधिक मामलों में मुकदमा दर्ज होने के बाद सीतापुर की जेल में बंद है उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी जेल में रहते हुए जीता है बावजूद इसके पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा लगातार उनको नजरअंदाज किया जाता रहा है यह बात जहां आजम खान व उनके परिवार सहित उनके समर्थकों को अखर रही है वहीं इसी नाराजगी का फायदा उठाने में कई अन्य पार्टियों के नेता भी जुट चुके हैं और यह बात साबित करना चाहते हैं कि भले ही अखिलेश यादव मुसीबत की घड़ी में आजम खान व उनके परिवार के साथ किसी तरह की कोई सहानुभूति नहीं रखते हो लेकिन वह जरूर उनसे हमदर्दी रखते हैं यही कारण है कि कोई ना कोई सीतापुर जेल में उनसे मिलने या फिर उनके गृह जनपद रामपुर में उनके परिवार से मिलने पहुंच रहा है और अब इसी क्रम में एक और बड़ा नाम कांग्रेस नेता एवं धर्म गुरु प्रमोद कृष्णन का भी जुड़ चुका है वह पहले तो सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे फिर उसके बाद उनके घर भी पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने आजम खान एवं उनके परिवार के प्रति अपनी पूरी सहानुभूति दिखाई  है।

कांग्रेस नेता एवं धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम के मुताबिक  जब मैं सीतापुर जेल गया था तभी मेरे मन में भाव आया था कि मैं बच्चों से मिलू परिवार से मिलू और मैं आज आजम खान साहब के घर आया हू आजम खान साहब के परिवार के साथ बैठा हुआ हु मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मैं अपने परिवार के साथ बैठा हुआ हु देखिए मुझे अखिलेश यादव जी के बयान पर कुछ नहीं कहना है मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अखिलेश जी और समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव का ध्यान नहीं रखा वह आजम खान साहब का क्या ख्याल रखेंगे और आप के माध्यम से मैं कहना चाहता हूं कि “जो लोग सपा में वफ़ा ढूंढ रहे हैं वह ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हैं”। इस मुल्क में जो अमन पसंद लोग हैं जो सच्चाई के साथ देने वाले लोग हैं जो जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग हैं वह सब आजम खान साहब के साथ सिंपैथी रखते हैं इसमें कोई सियासत नहीं है इसमें कोई कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और दूसरी पार्टियों की बात नहीं हैं मैं कोई सियासत करने यहां नहीं आया हूं सियासत के लिए पूरा मुल्क पड़ा है लेकिन हमारे मुल्क की रवायत है हमारा ट्रेडीशन है हमारी परंपराएं हैं हमारी सभ्यता और संस्कृति यह है कि अगर एक भाई तकलीफ में है तो दूसरे भाई को उसके साथ खड़ा होना चाहिए आजम खान साहब के ऊपर जो जुल्म हुआ है जो जातियां हुई है उसकी इंतेहा हो चुकी है मैं पूछना चाहता हूं मैं हैरान हूं आजम खान साहब का गुनाह क्या है मैं यह सोच रहा था कि इनका गुना क्या है क्या ये इनका गुना है कि सच बोलते हैं क्या आजम खान साहब का गुना यह है कि इन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई क्या आजम खान साहब का गुनाह है कि इन्होंने खिदमत करी हैं हर गरीब आदमी की क्या आजम खान साहब का गुनाह यह है कि यह मुसलमान है।

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने यह भी कहा कि आजम खान साहब और आजम खान साहब के परिवार और हम लोग न्यायपालिका के फैसले पर टिप्पणी करना नहीं चाहती हैं हमें यकीन है कि इंसाफ होगा हमें यकीन है कि न्याय होगा और आप यकीन करिए की 4 मई भी आएगी और आजम खान साहब की रिहाई आदेश के साथ फिर इस घर में दोबारा ईद मनेगी। देखिए क्यों घेरेंगे उनको लेकिन मुझे बताओ कि अगर कोई मेरे साथ ऐसा व्यक्ति है जो हमारी पार्टी की एक ताकत है उनके साथ जब जुल्म होता है तब समाजवादी पार्टी कहा थी जो उम्मीद थी उस पर खड़े नहीं उतरे ,आजम खान साहब थोड़ी कुछ कह रहे हैं अभी मेरी तो काफी देर उनसे जेल में मुलाकात हुई देखिए उन पर जो जुल्म हुआ है उन पर जो जातियां हुए हैं तमाम एजेंसी इसने जो इंटेरोगेशन जेल के अंदर किया है जब आजम खान साहब बाहर आएंगे तब हम लोग इस पर बात करेंगे मैं अभी उन बातों को शेयर करना नहीं चाहता मेरा तो कलेजा कांप गया कि आजम खान साहब के साथ इतनी जातियां हुई है मेरी तो आंखें छल चलाएं यह गुनाह है तो अगर आजम खान साहब जुल्म हो रहा था तो उनकी पार्टी के मुखिया का फर्ज बनता था आजम खान साहब गली मोहल्ले के नेता थोड़ी है इस देश के बहुत बड़े नेता है पूरी जिंदगी उन्होंने ईमानदारी के साथ सियासत की है उनके साथ पार्टी को खड़ा होते हुए दिखाई देना चाहिए था अगर गुनाह बीजेपी ने किया है तो माफ कीजिए समाजवादी पार्टी का भी कम गुनाह नहीं हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने यह भी कहा कि मैं दुआ करूंगा परिवार के साथ बैठकर इफ्तारी करूंगा मैंने ईदी भेंट की है पूर्व सांसद महोदय को मैं बच्चों के साथ बात करूंगा और उसके बाद दुआ करूंगा प्रार्थना करूंगा मेरे साथ अवधेशानंद जी आए हैं मेरे साथ विनोद आनंद जी वृंदावन से आए है और सारे संत समाज हिंदू समाज जो है पूरा का पूरा वह इस जियाती के खिलाफ हैं अगर कोई इसको धर्म की लड़ाई बनाना चाहता है तो इसीलिए हम लोग आए हैं यह लड़ाई सच की झूठ से हैं यह लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच हैं यह लड़ाई शैतानियां और इंसानियत के बीच की है और मैं तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से अपील की थी की हद हो गई संत का हृदय बड़ा होता है साधु और सन्यासी तो दया की मूर्ति कहे जाते हैं हमारे यहां कहा जाता है कि संत हृदय नवनीत सामाना तो उत्तर प्रदेश की सरकार से भी मैं कहूंगा कि दिल बड़ा करें राजनीतिक विरोधियों को कुचलने का काम ना करें परमात्मा देख रहा है हम सबका भला चाहते हैं हमारी प्रार्थना यह है तो जब हमारी प्रार्थना है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ बीजेपी के नेता होने के साथ-साथ एक साधु हैं सन्यासी हैं किसी शरीफ आदमी पर जुल्म हो रहा है उनकी हुकूमत कर रही है तो परमात्मा को तो जवाब उन्हें भी देना पड़ेगा मेरे फिर अपील है कि अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।

 

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान सत्ता परिवर्तन के बाद 2 साल से अधिक समय से 100 से अधिक मामलों में मुकदमा दर्ज होने के बाद सीतापुर की जेल में बंद है उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी जेल में रहते हुए जीता है बावजूद इसके पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा लगातार उनको नजरअंदाज किया जाता रहा है यह बात जहां आजम खान व उनके परिवार सहित उनके समर्थकों को अखर रही है वहीं इसी नाराजगी का फायदा उठाने में कई अन्य पार्टियों के नेता भी जुट चुके हैं और यह बात साबित करना चाहते हैं कि भले ही अखिलेश यादव मुसीबत की घड़ी में आजम खान व उनके परिवार के साथ किसी तरह की कोई सहानुभूति नहीं रखते हो लेकिन वह जरूर उनसे हमदर्दी रखते हैं यही कारण है कि कोई ना कोई सीतापुर जेल में उनसे मिलने या फिर उनके गृह जनपद रामपुर में उनके परिवार से मिलने पहुंच रहा है और अब इसी क्रम में एक और बड़ा नाम कांग्रेस नेता एवं धर्म गुरु प्रमोद कृष्णन का भी जुड़ चुका है वह पहले तो सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे फिर उसके बाद उनके घर भी पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने आजम खान एवं उनके परिवार के प्रति अपनी पूरी सहानुभूति दर्शाइ है।

कांग्रेस नेता एवं धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम के मुताबिक….. जब मैं सीतापुर जेल गया था तभी मेरे मन में भाव आया था कि मैं बच्चों से मिलू परिवार से मिलू और मैं आज आजम खान साहब के घर आया हू आजम खान साहब के परिवार के साथ बैठा हुआ हु मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मैं अपने परिवार के साथ बैठा हुआ हु देखिए मुझे अखिलेश यादव जी के बयान पर कुछ नहीं कहना है मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अखिलेश जी और समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव का ध्यान नहीं रखा वह आजम खान साहब का क्या ख्याल रखेंगे और आप के माध्यम से मैं कहना चाहता हूं कि “जो लोग सपा में वफ़ा ढूंढ रहे हैं वह ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हैं”। इस मुल्क में जो अमन पसंद लोग हैं जो सच्चाई के साथ देने वाले लोग हैं जो जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग हैं वह सब आजम खान साहब के साथ सिंपैथी रखते हैं इसमें कोई सियासत नहीं है इसमें कोई कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और दूसरी पार्टियों की बात नहीं हैं मैं कोई सियासत करने यहां नहीं आया हूं सियासत के लिए पूरा मुल्क पड़ा है लेकिन हमारे मुल्क की रवायत है हमारा ट्रेडीशन है हमारी परंपराएं हैं हमारी सभ्यता और संस्कृति यह है कि अगर एक भाई तकलीफ में है तो दूसरे भाई को उसके साथ खड़ा होना चाहिए आजम खान साहब के ऊपर जो जुल्म हुआ है जो जातियां हुई है उसकी इंतेहा हो चुकी है मैं पूछना चाहता हूं मैं हैरान हूं आजम खान साहब का गुनाह क्या है मैं यह सोच रहा था कि इनका गुना क्या है क्या ये इनका गुना है कि सच बोलते हैं क्या आजम खान साहब का गुना यह है कि इन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई क्या आजम खान साहब का गुनाह है कि इन्होंने खिदमत करी हैं हर गरीब आदमी की क्या आजम खान साहब का गुनाह यह है कि यह मुसलमान है।

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने यह भी कहा कि आजम खान साहब और आजम खान साहब के परिवार और हम लोग न्यायपालिका के फैसले पर टिप्पणी करना नहीं चाहती हैं हमें यकीन है कि इंसाफ होगा हमें यकीन है कि न्याय होगा और आप यकीन करिए की 4 मई भी आएगी और आजम खान साहब की रिहाई आदेश के साथ फिर इस घर में दोबारा ईद मनेगी। देखिए क्यों घेरेंगे उनको लेकिन मुझे बताओ कि अगर कोई मेरे साथ ऐसा व्यक्ति है जो हमारी पार्टी की एक ताकत है उनके साथ जब जुल्म होता है तब समाजवादी पार्टी कहा थी जो उम्मीद थी उस पर खड़े नहीं उतरे ,आजम खान साहब थोड़ी कुछ कह रहे हैं अभी मेरी तो काफी देर उनसे जेल में मुलाकात हुई देखिए उन पर जो जुल्म हुआ है उन पर जो जातियां हुए हैं तमाम एजेंसी इसने जो इंटेरोगेशन जेल के अंदर किया है जब आजम खान साहब बाहर आएंगे तब हम लोग इस पर बात करेंगे मैं अभी उन बातों को शेयर करना नहीं चाहता मेरा तो कलेजा कांप गया कि आजम खान साहब के साथ इतनी जातियां हुई है मेरी तो आंखें छल चलाएं यह गुनाह है तो अगर आजम खान साहब जुल्म हो रहा था तो उनकी पार्टी के मुखिया का फर्ज बनता था आजम खान साहब गली मोहल्ले के नेता थोड़ी है इस देश के बहुत बड़े नेता है पूरी जिंदगी उन्होंने ईमानदारी के साथ सियासत की है उनके साथ पार्टी को खड़ा होते हुए दिखाई देना चाहिए था अगर गुनाह बीजेपी ने किया है तो माफ कीजिए समाजवादी पार्टी का भी कम गुनाह नहीं हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने यह भी कहा कि मैं दुआ करूंगा परिवार के साथ बैठकर इफ्तारी करूंगा मैंने ईदी भेंट की है पूर्व सांसद महोदय को मैं बच्चों के साथ बात करूंगा और उसके बाद दुआ करूंगा प्रार्थना करूंगा मेरे साथ अवधेशानंद जी आए हैं मेरे साथ विनोद आनंद जी वृंदावन से आए है और सारे संत समाज हिंदू समाज जो है पूरा का पूरा वह इस जियाती के खिलाफ हैं अगर कोई इसको धर्म की लड़ाई बनाना चाहता है तो इसीलिए हम लोग आए हैं यह लड़ाई सच की झूठ से हैं यह लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच हैं यह लड़ाई शैतानियां और इंसानियत के बीच की है और मैं तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से अपील की थी की हद हो गई संत का हृदय बड़ा होता है साधु और सन्यासी तो दया की मूर्ति कहे जाते हैं हमारे यहां कहा जाता है कि संत हृदय नवनीत सामाना तो उत्तर प्रदेश की सरकार से भी मैं कहूंगा कि दिल बड़ा करें राजनीतिक विरोधियों को कुचलने का काम ना करें परमात्मा देख रहा है हम सबका भला चाहते हैं हमारी प्रार्थना यह है तो जब हमारी प्रार्थना है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ बीजेपी के नेता होने के साथ-साथ एक साधु हैं सन्यासी हैं किसी शरीफ आदमी पर जुल्म हो रहा है उनकी हुकूमत कर रही है तो परमात्मा को तो जवाब उन्हें भी देना पड़ेगा मेरे फिर अपील है कि अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।

Related posts

महाराष्ट्र में बस हादसे में 3 मासूम सहित 26 लोगों की जलने से मौत,

newsvoxindia

अरविंद केजरीवाल के लिए हो रहे  धरना प्रदर्शन से मुसलमान रहें दूर : मौलाना शहाबुद्दीन 

newsvoxindia

बरेली पुलिस ने 1 करोड़ 45 लाख कीमत की अफीम साथ  तीन गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment