News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

Bareilly News: बदमाश को राहगीर से उलझना पड़ा महंगा , पति -पत्नी दो पिस्टल , 2 तमंचे , 18 कारतूस के साथ गिरफ्तार ,

बदमाश ने बहेड़ी पुलिस पर भी झोंका फायर ,पुलिस ने  पति पत्नी को किया गिरफ्तार ,
Advertisement

बरेली | उत्तराखंड के एक शातिर बदमाश और उसकी पत्नी को बहेड़ी  पुलिस ने मुठभेड़ में  गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 ऑटोमैटिक पिस्टल , पिस्टल की तीन मैगजीन , दो अवैध तमंचे , 18 जिन्दा कारतूस के साथ , एक लाख से अधिक कैश  , एक स्कूटी को भी  बरामद किया है | बताया जा रहा है कि बदमाश ने किसी विवाद में उधमसिंह सिंह जिले के रुद्रपुर में दानपुर नाम की जगह पर जोगेंद्र बेहरा पर फायरिंग कर दी थी और पुलिस से बचने के लिए यूपी के बॉर्डर में स्कूटी द्वारा पत्नी के साथ स्कूटी से दाखिल हो गया था , लेकिन इसी बीच पीड़ित ने पुलिस को बदमाश के लोकेशन भी दी थी |
बहेड़ी पुलिस  ऑपरेशन पाताल के तहत  इनदिनों बदमाशों पर सख्त है  इसी के तहत  थाना क्षेत्र में  सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है | इसी दौरान बहेड़ी पुलिस को मिली सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी | अचानक  पुलिस को एक स्कूटी पर सवार संदिग्ध पुरुष के साथ  एक महिला को आता देखा  |  पुलिस ने स्कूटी को रोकने के इशारा किया तभी आरोपी ने पुलिस पर अवैध हथियार से फायर कर दिया , बताया यह भी जा रहा है स्कूटी पर बैठी पत्नी अपने पति को सही निशाना लगाने को उकसा रही थी | पुलिस ने अपने को फायरिंग से बचाते हुए आरोपियों को नारायण नगला तिराहे स्थित कताई मिल के पास से दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया |

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल
बहेड़ी पुलिस के मुताबिक पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश का नाम गुरबाज सिंह निवासी किरतपुर थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह और उसकी पत्नी नीतू को गिरफ्तार किया है |  गुरबाज पर उत्तराखण्ड में एक दर्जन से अधिक गंभीर  मामले होने के साथ नीतू पर भी एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है |
एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन पाताल के तहत बहेड़ी थाना क्षेत्र में दो लोगों को पकड़ा गया  , पकडे गए लोग रिश्ते में पति पत्नी है | पुलिस ने आरोपी गुरबाज सिंह के पास से 2 पिस्टल ऑटोमेटिक , 3 पिस्टल, 18 कारतूस , वही गुरबाज की पत्नी के नीतू के  पास 315 बोर के अवैध तमंचे , 1 लाख 14 हजार कैश को बरामद किया है | पुलिस यह जानकारी कर रही है कि आरोपियों के पास से यह असलहा कहा से आया है | उत्तराखण्ड पुलिस से यह भी जानकारी मिली है कि गुरबाज पर उत्तराखण्ड के अंदर एक दर्जन से अधिक मुकदमे अलग अलग थानों में है | गुरबाज की पत्नी नीतू पर भी एक मुकदमा है | दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है | आरोपियों को माननीय कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा जाएगा |

Related posts

Today Rashifal:सौभाग्य योग में माता लक्ष्मी को लगाएं खीर का भोग बढ़ेंगी धन आगमन की स्थिति ,जानिए कैसा रहेगा आपका दिन,

newsvoxindia

देखिए आज का पंचांग, जानिए कौन सा वक्त आपके लिए है शुभ ,

newsvoxindia

श्री शिव पार्वती आध्यात्मिक सेवा ट्रस्ट ने मनाया श्रीकृष्ण महोत्सव,

newsvoxindia

Leave a Comment