News Vox India
स्वास्थ्य

काम की बात :खीरा का  सेवन पेट की बीमारियों से रख सकता है दूर , गर्मियों में खाने के साथ जरूर खाने की डाले आदत ,

बरेली|  खीरा शब्द सुनने के लिहाज से बेहद साधारण शब्द है लेकिन इसमें कुछ ऐसे गुड़ है जो आपके स्वास्थ्य को बेहतर रख सकता है |  आमतौर पर लोग  खीरा का सेवन  सलाद के तौर भी अपने खाने में शामिल करते है | खीरा हर व्यक्ति की थाली में आ जाने  वाला फल है इसकी कीमत भी अधिकतर समय 10 से 20 रूपए  किलो तक रहती है | हालाँकि इसका इस्तेमाल सब्जी के तौर पर भी किया जाता है | जानकार बताते है कि सेहत के लिहाज से खीरा बहुत फायदेमंद होता है।
इसमें भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है। खीरा में सिलिकान, मैग्नीशियम आदि तत्व होते  है ,  जिससे  त्वचा को  स्वस्थ रखा जा सकता है  |  खीरा में  फाइबर का गुण भी पाया जाता है  |  कब्ज – गैस से  परेशान रहने वाले लोगों के लिए  खीरा का  नियमित इस्तेमाल  करके  पेट की कई बीमारियों से  दूर रह सकते  है  । बताया यह भी जाता है कि  खीरा वजन नियंत्रित शरीर को ऊर्जा मिलती है। कई विटामिंस से भरपूर खीरा ब्लड प्रेशर व शुगर नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण  भूमिका निभाता है।

Related posts

मीरगंज की बेटी  रिचा ने नर्सिंग के छात्रों के लिखी किताब 

newsvoxindia

संडे स्पेशल रिपोर्ट ।।खून के आंसू ना ला दे सेक्सलोजिस्ट के विज्ञापन, दिक्कत हो तो पहले मां बाप से करें बात,

newsvoxindia

नोडल अधिकारी मनोज कुमार  ने वर्षा प्रभावित गांवों के सर्वे कराने के दिए आदेश ,पढ़िए पूरी खबर 

newsvoxindia

Leave a Comment