बरेली । सावन का महीना चल रहा है ऐसे में हर कोई भगवान शंकर को खुश करने में लगा है। कोई घर पर रहकर तो कांवड़ लाकर जलाभिषेक करके बाबा को खुश करने में लगा हुआ है। वही इस भक्तिमय का असर छोटे बच्चों पर भी पड़ रहा है। बरेली पुलिस ने एक ऐसे ही शिवभक्त बच्चे को बरामद किया है जो महज चार वर्ष की उम्र में कांवड़ लेने के लिए खुद ही घर से अकेले निकल गया था।
एसएसपी मीडिया सेल से मिली।जानकारी के मुताबिक आज कैंट इंस्पेक्टर को करीब दोपहर 03:30 बजे के आसपास क्षेत्र में गस्त के दौरान एक बच्चा उम्र करीब 04 वर्ष जो बुखारा मोड से बदायूं रोड की तरफ अकेले पैदल-पैदल जाता मिला, बच्चा को रोककर अकेले जाने के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो बच्चे द्वारा बताया गया कि वह भी कावड़ लेने जा रहा है।
बच्चे ने इंस्पेक्टर को अपना नाम कार्तिक पुत्र नन्हे निवासी लाल फाटक थाना कैंट जिला बरेली बताया। कैंट पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के परिजनों से संपर्क साधा ।बाद में प्रभारी निरीक्षक कैंट ने बच्चे को अपने साथ में ले जाकर उसके पिता की सुपुर्दगी में दे दिया।