News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

भारत की बढ़ती डिफेंस ताकत का उत्तर प्रदेश केंद्र बनने जा रहा : पीएम मोदी

pm modi 2

pm modi jansabha aligadh

पंकज शर्मा ,वरिष्ठ संवाददाता 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में  पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को  राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया | इस मौके पर गर्वनर  आनंदी बेन पटेल , सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे | इस मौके पर पीएम मोदी  ने कहा कि अलीगढ़ सहित पाश्चमी उत्तर प्रदेश के लिए आज का दिन बहुत शुभ है,सभी को राधा अष्टमी की शुभकामनाएं ,डिफेंस कॉरिडोर ओर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास के साथ विकास के इतने बड़े कार्य की शुरुआत इस अलीगढ़ की पावन भूमि से हो रही है आज कल्याण सिंह को कमी महसूस हो रही है आज वह होते तो बहुत खुश होते| 

भारत का इतिहास ऐसे राष्ट्र भक्तो से भरा है जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से आजादी दिलाई, आजादी के बाद देश का दुर्भाग्यरहा है कि हमारे राष्ट्र नायको के बारे में अगली पीढ़ियों को बताया नही गया आज 21 वी सदी में वह कार्य किया जा रहा है| पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि में देश भक्त के नाम के विश्वविद्यालय को शिलान्यास कर रहह हूँ उन्होंने देश के भविष्य और शिक्षा के लिये कार्य किया,21वी सदी का भारत शिक्षा को ओर अग्रसर हो रहा है यह राजा महेंद्र प्रताप को सही कार्यान्जलि है,यह विश्वविद्यालय डिफेंस से जुड़ी शिक्षा की मिसाल बनेगा,सैन्य ताकत को इस विश्वविद्यालय में होने वाली शिक्षा ताकत देगी,भारत दुनिया के एक डिफेंस आयात करने वाली छवि से बाहर निकल कर डिफेंस निर्यातक बनेगा| 

भारत की बढ़ती डिफेंस ताकत का उत्तर प्रदेश केंद्र बनने जा रहा है,अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार ड्रोन सहित अन्य डिफेंस उत्पात तैयार करेगा,आस पास के क्षेत्र में अलीगढ़ का गौरव बढ़ेगा,देशके लोग अपने घरों की सुरक्षा अलीगढ़ के ताले के भरोसे रखते है,अलीगढ़ का ताला घर पर लगा होता है तो निश्चिन्त रहते है आप अलीगढ़ के ताले के साथ अब अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाले उत्पात देश की सीमाओं की सुरक्षा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप ने अपना जीवन को देश की आजादी के लिए लगाया,देश ही नही विदेशो में जाकर  देश आजादी के अलख जगाई,युवाओ जब भी को परेशानी आये तो राजा महेंद्र प्रताप को याद करना तो आपको प्रेरणा मिलेगी, श्यामजी कृष्ण वर्मा,लाल हरदयाल जी से मिलने यूरोप गए,वहाँ की रणनीति अफगानिस्तान में निर्वासित सरकार देखने को मिली, आज मुझे सौभाग्य मिला है | 

पीएम ने योगी शासन की तारीफ करते हुए कहा कि  आज उत्तर प्रदेश में माफिया राज चलाने वाले  जेल में है।पिछली सरकारों के समय बहन बेटियां सुरक्षित नही थी,लोग परिवार सहित घर छोड़ कर मजबूर थे,लेकिन आज प्रदेश की योगी सरकार में गुंडे माफिया जेल में है किसी हिम्मत नही बहन बेटियों की ओर नजर उठाकर देख ले,योगी सरकार ने जनता को मुफ्त कोरोना वेक्सीन टीकाकरण करा रहे है 8 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है,कोई भूखा ना रहे इसलिये मुफ्त राशन वितरण हो रहा है।

Share this story

Related posts

आंवला विधानसभा महासचिव भूपेंद्र सिंह सपा से निष्कासित,

newsvoxindia

सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा से  मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, मामले की पुलिस से शिकायत ,

newsvoxindia

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता कृपाशंकर सिंह ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा- यूपी के स्कूलों में भी पढ़ाएं मराठी,

newsvoxindia

Leave a Comment