News Vox India
खेलनेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

वाईएमसीए ने शतरंज महोत्सव का किया आयोजन ,ओपन कैटेगरी में अंकित सेन को मिला पहला स्थान 

बरेली।  फरीदपुर के फ्यूचर कॉलेज में शतरंज महोत्सव  का प्रतियोगिता का आयोजन किया।  इस प्रतियोगिता में 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया और यूपी के विभिन्न शहरों से 30 रेटेड प्लेयर ने भाग लिया। दिल्ली, गाजियाबाद,लखीमपुर,बदायूं,शाहजहांपुर,  मेरठ,गोरखपुर आदि के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पहली बार फरीदपुर में शतरंज टूर्नामेंट में 51000 रुपए की इनाम राशि रखी गई। ओपन कैटेगरी में पहला स्थान अंकित सेन,दूसरा स्थान शिवा गौतम, तीसरा स्थान मनजीत सिंह को मिला। अंडर 13 में उत्कर्ष सिरोही पहला स्थान, कुश दूसरा स्थान, सक्षम सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

 

अंडर-19 में ऋषभ सक्सेना पहला स्थान, गीतांशु जायसवाल दूसरा स्थान और आकाश शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वेटरन कैटेगरी में दीपक रस्तोगी पहला स्थान, अमित मल्होत्रा दूसरा स्थान,संजीव किशोर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेस्ट स्कूल की ट्रॉफी गांधीनगर पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद और सोबती पब्लिक स्कूल, बरेली को दी गई। बेस्ट कोच की ट्रॉफी उत्तम राउत जीएनपीएस मुरादाबाद और मानस्थली स्कूल,बरेली को दी गई| पुरस्कार का वितरण डॉक्टर शिवराम शर्मा और नरेंद्र शर्मा जी ने किया। आयोजकों में आमोद जॉन, अभिषेक चरन, वेद प्रकाश, सूर्यकांत, और अनूप कुमार मौजूद रहे।

Related posts

सरकार की नीतियों के चलते मुरादाबाद का पीतल एक्सपोर्ट 10 हजार करोड़ को पार करने वाला है : सीएम योगी 

newsvoxindia

मशरूम और शहद उत्पादन को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व ने की शुरुआत। ईडीसी के माध्यम से ग्रामीणों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

newsvoxindia

बरेली : नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के साथ धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप , आरोपी गिरफ्तार 

newsvoxindia

Leave a Comment