News Vox India
राजनीतिशहर

धूमधाम से फतेहगंज पश्चिमी में निकाली गई रामलला की शोभायात्रा

 राजकुमार ,

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में  श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर फतेहगंज पश्चिमी कस्बा और ग्रामीण अंचल के कुरतरा, आगरास, रुकूमपुर, मीरापुर आदि समेत करीब पांच दर्जन गांव में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कस्बा मे शोभायात्रा आयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के नेतृत्व ठाकुरद्वारा मंदिर साहूकारा से शुरू होकर जानकी देवी इंटर कॉलेज होते हुए लोधी नगर चौराहे पर पहुंची। शोभायात्रा में सैकड़ो की तादाद में सनातनियों ने भाग लिया।शोभायात्रा के दौरान राम दरबार,राधा कृष्ण,शिव पार्वती की सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। अखिल वैश्य महासम्मेलन प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ने मुख्य बाजार में हलवा और लड्डू का प्रसाद शोभायात्रा के साथ चल रहे राम भक्तों में वितरण किया।

 

वहीं हिमांशु ट्रेडर्स पर राम लला की शोभायात्रा का ढोल नगाड़े पुष्प वर्षा आतिशबाजी के साथ जगह-जगह व्यापारियों द्वारा भंडारे व प्रसाद वितरण कराया गया। उधर नगर के मंदिरों के कार्यक्रम में भक्तों ने श्री राम की धुन पर खूब डांस किया। राम बारात का जगह-जगह स्वागत किया। शोभायात्रा मंदिर ठाकुरद्वारा के पुजारी सूर्य प्रकाश पाठक के साथ महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल ने श्री राम की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा में मीरगंज भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने भी भाग लिया। नगर पंचायत ईओ शिवलाल राम भी साथ रहें। पूरा कस्बा श्री राम के जयकारों से गूंज उठा जगह-जगह आतिशबाजी पुष्प वर्षा कर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह पूरे उत्सव के साथ नगर में मनाया गया। नगर और गांव के सभी मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना सुंदरकांड रामायण पूजा अर्चना होती रही। नगर के सभी मंदिरों को सजाया गया, नगर के घरों में हर घर पर दीपक लगाकर दिवाली की तरह अपने अपने घरों को भी सजाया।

 

 

दिवाली से भी बड़ा उत्सव कस्बे में श्री राम के 500 वर्ष के संघर्ष से अयोध्या वापस लौटने पर लोगों में उत्साह उसका देखने को मिला। पूरे दिन कस्बे और गांब में देर रात तक भंडारे चलते रहे मिठाइयां बंटती रहीं।शोभा यात्रा में आशीष अग्रवाल,नरेश ऐरन,विनोद अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,दौलत राम गुप्ता, संजीव गोयल, बंटी मौर्या, सुनील शर्मा,अजय श्रीवास्तव, हिमांशु मिश्रा ,राम गुप्ता, सनी सिंह,मयंक अग्रवाल,रामगुप्ता, हरीश गंगवार ,कुलबीर सिंह ,संजीव शर्मा ,अजय सक्सेना ,दीपक गोयल, सभासद महेंद्र शर्मा,अमोद सिंह, संस्कार अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल ,सर्वेश अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल ,सत्य प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल,गौतम गोयल, सौरभ पाठक,सुचित अग्रवाल, राजेश गुप्ता, गोबिंद गुप्ता, अमित गोयल, उमेश साहू, मनोज और सुनील गंगवार के अलावा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत,एल आई यू इंस्पेक्टर नीलम सिंह,विनीत सिंह समेत पुलिस प्रशासन के लोग भारी तादाद में मुस्तैद रहे।

Related posts

साहब मैं जिन्दा हूँ अधिकारियों ने मुझे जिंदा ही मार डाला , 

newsvoxindia

तीन दिनो में पोस्ट ऑफिस ने बेचे तीन लाख कीमत के तिरंगा झंडे – पोस्ट मास्टर

newsvoxindia

आर्थिक तंगी होगी दूर करेंगे भोलेनाथ और माता लक्ष्मी ,जानिए विधि और क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment