बरेली – सीएम योगी के अपील का असर अब पूरे जिले में दिखने को मिल रहा है। एक तरफ जनप्रतिनिधि स्वच्छता को एक मिशन के तौर पर ले रहे तो प्रशासन के अधिकारी भी इस स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों से ताल से ताल मिलाये हुए है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी अपने गांव गौरीशंकर गुलड़िया में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गौरीशंकर गुलड़िया में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर की भी उन्होंने स्वयं सफाई की। यह अभियान आंवला सहित पूरे जिले में 22 जनवरी तक चलेगा ।कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह में मीडिया को बताया कि इस अभियान के तहत सभी मंदिरों आदि में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इस अभियान में सभी अपनी अपनी सहभागिता कर रहे है । यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।