News Vox India
राजनीति

भाजपा और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेगी चुनाव , दोनों दल में बनी सहमति

bjp-nishad

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू की है | इसी क्रम में राजनीतिक दलों  ने  समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन बनाना शुरू कर दिए है | यूपी में भाजपा ने भी एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने के लिए पूर्वांचल में बड़ा गठबंधन किया है | भाजपा अब निषाद पार्टी के साथ यूपी में चुनाव लड़ेगी |  यूपी मुख्य चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने तीन दिनों तक सह प्रभारियों की बैठक लेने के बाद शुक्रवार को निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान किया है | बताया जाता यह भी भाजपा और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद में काफी समय से बाद चल रही थी ,  हालाँकि  निषाद पार्टी और भाजपा में अधिकतर मुद्दों पर आपसी सहमति होने के बाद  2022 का विधानसभा  चुनाव मिलकर लड़ने को दोनों दल सहमत हो गए | 

जानकारी के मुताबिक  सीएम योगी के आवास पर गुरुवार रात को हुई कोर कमेटी की बैठक इस बात पर पर फैसला हो गया  की दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे । वही भाजपा की कोर कमेटी में विधानसभा चुनाव से पहले चार मनोनित सदस्यों पर सहमति दे दी है। बताया यह भी जा रहा है कि गवर्नर आनंदीबेन पटेल के प्रदेश लौटने के बाद सरकार की ओर से विधान परिषद सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा जाएगा| 

निषाद पार्टी पूर्वांचल में भाजपा को दिलाएगी जीत 

 निषाद पार्टी के साथ गठबंधन से बीजेपी को पूर्वांचल में  बड़ा फायदा हो सकता है |  राजनैतिक जानकर बताते है कि  पूर्वांचल में निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते है |   निषाद पार्टी का खासकर निषाद, केवट, मल्लाह, बेलदार  में  अच्छी पकड़ मानी जताई है । गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, जौनपुर ,वाराणसी  के साथ कई  जिलों में निषाद समुदाय के वोट किसी भी पार्टी के जीत में खास भूमिका अदा कर सकता है  ।  निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद  का कहना है कि प्रदेश की 100  विधानसभा सीटों पर निषाद वोट जिताने की ताकत रखता है। प्रधान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यूपी का चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। 2022 के चुनाव में बीजेपी पूरी तरह सफल होगी। 

Share this story

Related posts

राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की जिला टीम का हुआ गठन ,

newsvoxindia

भाजपा महिला मोर्चा ने महिला सम्मेलन का किया आयोजन ,प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य रही मौजूद 

newsvoxindia

 पीएम मोदी ने  रामपुर की महिलाओं से मन की बात, महिलाओं ने पीएम की तारीफ

newsvoxindia

Leave a Comment