News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

महिला ने नंदोई सहित जेठानी के भाई पर लगाया रेप का आरोप, पति पर भी लगाए आरोप,

बरेली। छत्तीसगढ़ की एक युवती ने अपने दो नंदोई सहित तीन लोगों पर सामूहिक रेप का आरोप लगाया हैं। युवती का यह भी आरोप है कि उसके सुसराल वालों ने उसका नहाते समय आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया है जिससे उसे ब्लैकमेलिंग करने की भी कोशिश की जा रही है।पीड़िता ने बताया कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले नावेद से बीटेक करते समय उसकी दोस्ती हो गई थी ।

Advertisement

 

 

इसी दौरान उसके पति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंंध बना लिये थे।जब उसने शादी का दवाब बनाया तो नावेद शादी के लिए तैयार हुआ। लेकिन उसके सुसरालजन उसे शादी के बाद से प्रताड़ित करने लगे थे । और कहने लगे थे कि वह यहां से छोड़कर चली जाए बरना बुरा होगा । महिला का यह भी कहना है कि वह थाने के साथ जिले के आलाधिकारियों के पास भी गई लेकिन कोई उसकी सुनवाई नहीं हुई।

rape

 

26 साल की महिला ने यह भी बताया कि वह एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही है । उसका अपनी ससुराल में विवाद चल रहा है। इसी के चलते ससुरालियों ने महिला को अलग कर रखा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 15 जुलाई को समझौता कराने के बाहने मेरी सास, जिठानी और ननद मेरी ससुराल ले गए। वहां समझौता करने की बात कही। जिसके बाद ससुराल में रात में एक कमरे में बंद कर दिया। 15 जुलाई की आधी रात को जिठानी का भाई कमरे में पहुंचा और तमंचे के पर रेप किया। इस घटना की शिकायत भोजीपुरा थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया।

 

 

वही 30 जुलाई को जब जब वह अपने ससुर के स्कूल में पहुंची तो वहां ने उसके पति के बहनोई और सपा नेता ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया। जब हल्का नशा होने लगा तो ननदोई और सपा के नेता ने बारी बारी से बलात्कार किया। विरोध करने पर धमकी दी कि यदि किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे।

 

 

एसपी देहात मुकेश चन्द्र मिश्रा का कहना है कि महिला ने पूर्व में भोजीपुरा में ससुरालियों पर दहेज एक्ट का केस दर्ज कराया था। उस मुकदमे में 7 साल से कम की धाराएं हैं, इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो सकी। चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। अब महिला गलत तरह से आरोप लगा रही है।

Related posts

इज्जतनगर मंडल  यात्रियों की सुविधाओं के लिए लाया रेल मदद एप,

newsvoxindia

पाक में लिंचिंग करने वाले को फांसी सजा, भारत में माला पहनाकर किया जाता है स्वागत: महबूबा मुफ्ती

newsvoxindia

धन से लेकर दांपत्‍य सुख तक स्वास्तिक के लाभ जानें।

newsvoxindia

Leave a Comment