News Vox India
नेशनलशहर

मूसेवाला हत्याकांड में नया मोड़: हरियाणा के गैंगस्टर लिपिन नेहरा का नाम आया सामने,

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक नए गैंगस्टर लिपिन नेहरा का नाम भी सामने आया है। हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले लिपिन नेहरा ने ही शार्पशूटर कशिश उर्फ कुलदीप और दीपक मुंडी का गोल्डी बराड़ से संपर्क कराया था। कशिश और मुंडी उन छह शार्प शूटरों में शामिल थे, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या की थी। फिलहाल दीपक मुंडी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कशिश ने ही पुलिस की पूछताछ में लिपिन नेहरा के नाम का खुलासा करते हुए बताया है कि लिपिन ने ही उनका संपर्क गोल्डी बराड़ से कराया था। वहीं, गोल्डी बराड़ की तरह ही लिपिन नेहरा भी इस समय विदेश में छिपा है।

Advertisement
कशिश से हुई पूछताछ के आधार पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा पकड़े गए लिपिन के भाई पवन नेहरा को पंजाब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि लिपिन का भाई पवन नेहरा भी गैंगस्टर है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा रहा है।इस हत्याकांड की जांच में अब यह भी खुलासा हुआ है कि मूसेवाला की हत्या में शामिल 6 शूटरों में से दो- प्रियवर्त फौजी व अंकित सेरसा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से और 2 भगवानपुरिया गैंग से संबंधित- रूपा और मनु एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं।

Related posts

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट यू पी ने प्रमुख सचिव से की मुलाकात,

newsvoxindia

इन्वर्टर बैटरा को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े , पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया ,

newsvoxindia

बरेली लोकसभा संचालन समिति की बैठक हुई आयोजित , सांसद रमेश बिधूड़ी रहे मौजूद 

newsvoxindia

Leave a Comment