News Vox India

बरेली पुलिस ने करोड़ो रुपए कीमत की स्मैक पकड़ी , दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने दो तस्करों के पास से 20 किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | पुलिस के मुताबिक एक मुखबिर की सूचना पर दोनों तस्करों को थाना फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव पढेरा से गिरफ्तार किया गया है | पकड़े गए तस्करों में एक लाख रूपए के इनामी तैमूर का एक नजदीकी रिश्तेदार है | पकड़े गए स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ो रूपए में है | वही पकड़े गए तस्करों में एक ग्राम प्रधान भी है | दोनों पकड़े गए अभियुक्त काफी समय तस्करी में काम में लिप्त है |

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि थाना फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव पढेरा में पुलिस ने दबिश देकर दो तस्करों को 20 किलोग्राम से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है | पकड़े अभियुक्तों में ग्राम प्रधान छोटे उर्फ़ शहीद पुत्र इब्राहिम , जबकि दूसरा अभियुक्त राजू उर्फ़ सैफ खान पुत्र नासिर है | बरामद स्मैक की कीमत अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में करोड़ो रूपए में है |दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है | दोनों को जेल भेजा जा रहा है |

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

फरीदपुर और फतेहगंज पुलिस गस्त के दौरान शिवपुरी चौराहे पर पहुंची तो मुख़बिर ने सूचना दी की पढेरा गांव से कुछ तस्कर स्मैक की खेप दूसरे राज्यों में ले जाने की तैयारी कर रहे है और समय रहते कार्रवाई हो जाए तो तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ सकते है | पुलिस मुखबिर के साथ पढेरा गाँव पहुंची तो वहां मुखबिर ने हाथ से इशारा करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के घर के बाहर खड़ी गाडी में जो व्यक्ति सामान लोड कर रहा है वह तस्कर है और उसके साथ अन्य लोग भी है | इसके बाद पुलिस ने दबिश डालकर दो लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया |

Leave a Comment