News Vox India
नेशनल

उदयपुर कांड – NIA की टीम ने उदयपुर से किया एक और को गिरफ्तार

कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है ..कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में एनआइए और पुलिस दोनों ही ताबड़तोड़ एक्शन ले रही हैं। एनआइए ने जहां मंगलवार रात चित्तौड़गढ़ से एक युवक को हिरासत में लिया है, वहीं उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने 20 जून को उदयपुर में निकाले गए मौन जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे वीडियो को खंगाल रही है।

 

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि नारे लगाने वाले गुलाम दस्तगीर पुत्र मोईनुद्दीन रिजवी निवासी सिलावटवाड़ी, उदयपुर हाल लाल मगरी, मस्ताना बाबा के पीछे, अम्बामाता और हफिज कादरी पुत्र हबीब खान निवासी दीवान शाह कॉलोनी, सूरजपोल उदयपुर को भूपालपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है..लाम दस्तगीर के खिलाफ 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। गौरतलब है कि 20 जून को मुस्लिम समाज ने अंजुमन तालीमुल इस्लाम के तत्वावधान में शहर में मौन जुलूस निकाला था। अंजुमन सदर व उलेमाओं के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान हुई भड़काऊ नारेबाजी के बाद दर्ज प्रकरण में वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कुछ आरोपियों को नामजद किया गया है

Related posts

गणेश चतुर्थी स्पेशल :त्रियोग की त्रिवेणी में बिराजेगे गजानन,

newsvoxindia

हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होगी सिद्धू मूसवाला का नहीं होगा अंतिम संस्कार: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष

newsvoxindia

सीएम धामी बरेली में आज भरेंगे हुंकार , भाजपाई जुटे रैली की तैयारी में

newsvoxindia

Leave a Comment