News Vox India
बाजार

साप्ताहिक बन्दी के आदेश  को दुकानदार उड़ा रहे हवा में ,

फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को साप्ताहिक बन्दी पर शासनादेश व जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद कस्बे का आधे से अधिक मार्केट खुल रहा है।मुख्य पाँच दुकानदारों के द्वारा साप्ताहिक बन्दी के चलते दुकानें लगातार खोलने और श्रम विभाग की अनसुनी करने से अब आधे से अधिक कस्बा का मार्केट खुलने लगा है। व्यापार मंडल और  श्रम विभाग के द्वारा सप्ताहिक बन्दी के दिन खोलने वाली पांच मुख्य व्यवसायी को नोटिस देने के बावजूद वह बगैर किसी भय के दुकान खोल रहे है।

 

तीन माह पूर्व  नोटिस जारी होने वाले पांच दुकानों के अलावा बाजार बंद रहता था मगर इन पाँच दुकानों ने साप्ताहिक बन्दी को फेल कर दिया। इन्हें देखकर धीरे धीरे कुछ सप्ताह से दुकाने खुलने लगीं। जिससे आज साप्ताहिक बन्दी के दिन पूरा बाजार खुल गया।साप्ताहिक बन्दी पर मुख्य चर्चित पाँच दुकानदारों के आगे शासन प्रशासन फेल हो गया। अब योगी सरकार में भी खुलेआम साप्ताहिक बन्दी के दिन सभी दुकाने खुलने लगी जिससे दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों का शोषण हो रहा है। सप्ताह में मिलने वाली एक दिन की छुट्टी से भी मजदूर वंचित हो रहे हैं।

Related posts

 सोना के साथ  चांदी की चमक है कायम , यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

बरेली की  डेपापीर फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट

newsvoxindia

 सोना के साथ चांदी के दामों में तेजी कायम   ,यह है आज के भाव,

newsvoxindia

Leave a Comment