News Vox India
खेती किसानी

रामपुर के किसान ने  की इजराइली खीरे की खेती , जानिए किसान को हुआ कितना फायदा 

मुज्जसिम खान ,

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर तराई का वह इलाका है जो पहाड़ों से नजदीक तो है ही लेकिन खेती के लिहाज से यहां की जमीन भी काफी उपजाऊ मानी जाती है यही कारण है कि गांव ग्राम में रहने वाले किसान अपनी मेहनत के बल पर खेतों में फसलें उगाते हैं इन सबके बीच रामपुर विकासखंड चमरौआ के बांसनगली गांव के किसान सरदार मंजीत सिंह ने अपने कृषि फार्म के कुछ हिस्से में निर्धारित टेंपरेचर से लबरेज स्ट्रक्चर खड़ा करने के बाद इजराइली खीरे की फसल उगा डाली है।

 

सरदार मंजीत सिंह पेशे से किसान हैं वह काफी लंबे समय से अपने कृषि फार्म में गेहूं धान आदि रूटीन की फसलें बोते चले आ रहे थे एक दिन उनके मन में आया कि कुछ नया किया जाए और अपने इस ख्याल को अमलीजामा पहनाने के लिए उन्होंने किसी तरह इजराइली खीरे को बोने की तरकीब हासिल कर ली बाकायदा खीरा बोने से पहले उन्होंने उसके लिए निर्धारित टेंपरेचर के साथ एक त्रिपाल से ढका स्ट्रक्चर तैयार कराया और फिर शुरू हुई कल्पना की ऐसी कहानी जो अगर जुनून ना हो तो पूरी नहीं हो सकती है|

 

 

किसान मनजीत सिंह ने इजराइली खीरा बोया पहले तो इस पर फूल है और फिर यही फूल खीरे में बदल गए। फिर एक समय वह था की इस खीरे को कहां पर बेचा जाए लेकिन ज्यादा दिक्कत नहीं हुई और हल्द्वानी रुद्रपुर के अलावा मुरादाबाद के मंडी में यह खीरा बिकने लगा हालांकि यह बात अलग है कि उन्हें इस फसल से खास फायदा तो नहीं हुआ लेकिन उन्होंने हजारों किलोमीटर दूर बसे दूसरे देश इजरायल के खीरे को अपने खेत में वो कर जरूर एक मिसाल कायम कर डाली|

 

:वहीं सरदार मंजीत सिंह बताते हैं कि इस खीरे की खास बात यह है की इसमें बीज नहीं होता है और देसी खीरे से इसमें वाटर लेवल बहुत अधिक होता है जो इंसानी शरीर को काफी फायदा पहुंचाता है उन्होंने इसको लगाते समय सिंचाई एवं टेंपरेचर का खास ध्यान रखा जिसके बाद उन्हें यह अद्भुत उपलब्धि हासिल हुई है आज वह काफी खुश हैं कि उन्होंने इजराइल में बोया जाने वाला यह खीरा रामपुर स्थित अपने फार्म में बो डाला है ।

Related posts

 बरेली की डेलापीर फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

व्यापार से जुड़ी बड़ी खबर :बीएल एग्रो दूध के क्षेत्र में बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर, यह है कंपनी की योजना,

newsvoxindia

गणतंत्र दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय पर इमराना बेगम ने किया ध्वजारोहण

newsvoxindia

Leave a Comment