News Vox India
शहर

मुस्लिमों में शिक्षा की अलख जगाने वाले  हाजी शब्बीर खाँ का इंतकाल,

देवरनियां। नगर पंचायत देवरनियां के चेयरमैन पति हाफिज इकराम रजा खाँ के वालिद एवं समाजसेवी  हाजी शब्बीर खाँ का आज बीमारी के चलते निधन हो गया | हाजी शब्बीर मियां समाज में सभी को शिक्षा के पक्षधर थे | उन्होंने देवरनियां में कई  शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा से जोड़ने का काम किया था | वह सामाजिक कार्यों के साथ धार्मिक कार्यो में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करते थे | उनका यह मानना था अगर देश की जनता शिक्षित हो जाए तो 90 प्रतिशत देश की समस्याएं कम हो जाएँगी |

 

नगर पंचायत देवरनियां के चेयरमैन पति हाफिज इकराम रजा खाँ ने वताया कि उनके वालिद हाजी शब्बीर खाँ काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। और अव उनका इलाज घर पर ही चल रहा था,जहां आज उनका सुवह निधन हो गया । जानकारी के अनुसार हाजी शब्बीर खाँ ने  देवरनियां क्षेत्र के गरीबों, बेसहारा लोगों को को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने के उद्देश्य से आला हज़रत डिग्री कालेज,रजा इण्टर कालेज, जनता पब्लिक स्कूल, की स्थापना कर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। कस्बा के  लोगों का निधन की खबर सुनकर नगर पंचायत चेयरमैन के घर तांता लग गया। उनकी अन्तिम शवयात्रा में विभिन्न राजनैतिक,शैक्षिक, समाजसेवी, व्यापारी, समेत,तमाम लोग शामिल हुए । वही स्थानीय लोगों का कहना था की हाजी जी जितना समाज के लिए उतना हर कोई नहीं कर सकता | वह हमेशा सामाजिक कामों में आगे रहते थे |

Related posts

सोने के चांदी के दामों में आई कमी , यह है आज के भाव,

newsvoxindia

Shahjhanpur News:दावत खाने पहुंचे युवक को मामूली कहासुनी में छत से फेंका , आरोपी गिरफ्तार 

newsvoxindia

आरोपी पुलिस को देता रहा धोखा, मांगता रहा आरोपी की सजा देने की मांग,

newsvoxindia

Leave a Comment