कमलेश शर्मा
यूपी के शाहजहांपुर में हत्या और मारपीट की ताबड़तोड़ घटनाओं ने पुलिस महकमे के नींद उड़ा रखी है मर्डर और किशोरी की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था। दबंग युवक ने एक हत्या को और अंजाम दे दिया। मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के मडिया गोसाई गांव का है ।यहां रहने वाले राममूर्ति के घर पर दावत चल रही थी । मालू पुर गांव निवासी अवनीश दावत खाने पहुंचा था सुनील पहले से मौजूद था इस दौरान शराब के नशे में अवनीश ने सुनील के साथ दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज किया विरोध करने पर अवनीश ने सुनील को छत से फेंक दिया। नीचे गिरने से सुनील लहूलुहान हो गया आनन-फानन में ग्रामीण उठाकर उसको अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवनीश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।