News Vox India
शहर

अवैध निर्माण हटवाने के लिए  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

शीशगढ़। रास्ते में शौचालय का टैंक और चबूतरा बनाकर ग्रामीण ने किया अवैध  कब्ज़ा।रास्ता तंग होने पर अबैध निर्माण हटवाने  को ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले  खण्ड बिकास अधिकारी शेरगढ़ से लिखित शिकायत की थी।मगर अवैध  कब्ज़ा नहीं हटा तो अब जिलाधिकारी और एसडीएम मीरगंज से ग्रामीणो ने शिकायत की है। गाँव कुतकपुर निवासी दिनेश गंगवार,झाँजन लाल,रवि कुमार,अनिल कुमार आदि ने बताया  कि उनके गाँव के भागीरथ ने अपने घर के सामने रोड पर शौचालय का टैंक और चबूतरा बनाकर अबैध निर्माण कर लिया है।जिससे रोड तंग हो गया है।
उधर इसी रोड पर ग्राम निधि से ग्राम प्रधान द्वारा सी सी रोड का निर्माण कराया जा रहा है।इसी वजह  से उन्होंने  अवैध  निर्माण हटाने को कहा तो उसनें साफ इंकार कर झगड़ा करने को अमादा हो गया।ग्रामीणो ने बताया  कि यदि रोड से अवैध  निर्माण नहीं हटवाया गया तो रोड तंग होने के साथ ही उसकी शो भी बिगड़ जाएगी। इस संबंध में ग्रामीणों ने  खण्ड बिकास अधिकारी शेरगढ़ से लिखित शिकायत की थी।कोई कार्यवाही न होने पर अब जिलाधिकारी बरेली और एसडीएम मीरगंज से गुहार लगाई है।एसडीएम ने जल्द अवैध  कब्जा हटवाने का ग्रामीणो को आश्वासन दिया है।

Related posts

मुम्बई -जयपुर एक्सप्रेस में गोलीकांड , एएसआई सहित चार की मौत,

newsvoxindia

महंत केदार दास ने 21 गरीब कन्याओं के कराये हाथ पीले 

newsvoxindia

बुझिया जनूबी में ग्रामीणों ने सात मई को होने वाले मतदान बहिष्कार की निकाली रैली रोड नहीं तो वोट नहीं

newsvoxindia

Leave a Comment