शीशगढ़। पति के डांटने से नाराज होकर महिला ने फोन कर मायके वालों को बुला लिया।मायके वालों ने घर में घुसकर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमले में बुजुर्ग घायल हो गए।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल बुजुर्ग को मेडिकल को भेजा है।कस्बा निवासी एक महिला रविवार को छत पर खड़े होकर किसी अंजान व्यक्ति से फोन पर अश्लील बातें कर रही थी।
शक होने पर पति ने महिला से उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ की।महिला ने उस व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं बताया जिससे वह बातें कर रही थी।इस पर परिजनों ने महिला को डांट दिया।आरोप है कि डांट से नाराज महिला ने फोन कर मायके से अपनी माँ रिहाना भाई अफसार,आसिफ और राशिद निवासी मोहल्ला तकिया थाना शीशगढ़ को बुला लिया।आते ही मायके वालों ने लाठी डंडे और तबल से हमला कर दिया।हमले में बुजुर्ग जलील अहमद के हाथ में तबल लगने से वह घायल हो गए।शोर शराबा होने पर पड़ोसियों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।