परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
बहेड़ी। बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और परिजनों से पूछताछ करने के बाद वापस लौट गई।
बहेड़ी क्षेत्र में इस समय क्लीनिकों का जाल फैल गया है। इस समय नगर में दर्जनों क्लीनिक धड़ल्ले के साथ संचालित किये जा रहे हैं। पैसों के लालच में क्लीनिक संचालक और यहाँ काम करने वाले डॉक्टर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। बताया जाता है कि नगर के एक क्लीनिक में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई।
आरोप है कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को लगातार ब्लीडिंग हो रही थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व भी कई गर्भवती महिलाओं और मरीजों की डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो चुकी है। तेजी के साथ पैसे कमाने के लालच में नगर में दिन व दिन अस्पताल और क्लीनिक खुल रहे हैं।