बरेली। सपा के पार्षद पेड़ कटवाने के मामले में बुरे फंस गए । जिसको लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने प्रभागीय वन अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।किला के स्वालेनगर निवासी ओमकार वाल्मीकि पुत्र इंदल वाल्मीकि का आरोप हैं कि साले नगर में वाल्मीकि समाज की एक छोटी सी बस्ती है उसी में एक हरा भरा पाकड़ का पेड़ था उस वृक्ष के नीचे वाल्मीकि समाज की चौपाल लगाई जाती है।
ओमकार का आरोप है 17 मार्च कों स्वाले नगर के पार्षद अलीम खां ने अपने साथी नन्हें खां पुत्र हशमत खां के साथ मिलकर हरा भरा वृक्ष कटवा दिया। जब ओमकार ने इसका विरोध किया तो पार्षद सहित उसके साथी ने ओमकार को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर उनको गंदी-गंदी गालियां देकर भगा दिया। पुलिस में शिकायत करने पर भी ओमकार से पार्षद ने कहा पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसके बाद ओमकार ने इसकी शिकायत वन एवं पर्यावरण मंत्री से की। वही पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभागीय वन अधिकारी को जांच करने के आदेश देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये लिखा हैं।