News Vox India
शहर

हरा पेड़ कटवाने के मामले में बुरे फंसे सपा पार्षद 

बरेली।  सपा  के पार्षद पेड़ कटवाने के मामले में बुरे फंस गए । जिसको लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने प्रभागीय वन अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।किला के स्वालेनगर निवासी ओमकार वाल्मीकि पुत्र इंदल वाल्मीकि का आरोप हैं कि साले नगर में वाल्मीकि समाज की एक छोटी सी बस्ती है उसी में एक हरा भरा पाकड़ का पेड़ था उस वृक्ष के नीचे वाल्मीकि समाज की चौपाल लगाई जाती है।

Advertisement

 

 

 

ओमकार का आरोप है 17 मार्च कों स्वाले नगर के पार्षद अलीम खां ने अपने साथी नन्हें खां पुत्र हशमत खां के साथ मिलकर हरा भरा वृक्ष कटवा दिया। जब ओमकार ने इसका विरोध किया तो पार्षद सहित  उसके साथी ने ओमकार को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर उनको गंदी-गंदी गालियां देकर भगा दिया। पुलिस में शिकायत करने पर भी ओमकार से पार्षद ने कहा पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसके बाद ओमकार ने इसकी शिकायत वन एवं पर्यावरण मंत्री से की। वही पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभागीय वन अधिकारी को  जांच करने के आदेश देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये लिखा हैं।

 

 

Related posts

बहेड़ी के जाम में पसरा मातम , अब कौन बनेगा इन परिवारों का सहारा, 

newsvoxindia

शिवलिंग और मूर्तियां खंडित करने के मामले में अज्ञात पर मुकदमा

newsvoxindia

सपा कार्यालय पर समाजवादी शिक्षक सभा कार्यकारिणी के मनोनयन पत्र बांटे गए,

newsvoxindia

Leave a Comment