News Vox India
शहर

पशु प्रेमियों से मछुआरे से कछुए की जान बचाकर गर्रा नदी में छोड़ा ,

शाहजहांपुर |   वन कर्मचारियों ने गर्रा नदी में कछुआ का संरक्षण दिया हुआ  है। जिसके कारण  चलते गर्रा नदी में इन दिनों कछुओं की भरमार है। लेकिन इसके वाबजूद कुछ लोग कछुओं का शिकार करने से बाज नहीं आ रहे है | दरसल गर्रा नदी मे मछली पकड़ रहे मछुआरे के काटे में एक कछुआ फस गया। मछुआरे ने कांटे में फंसे कछुए को खाने के लिए अपने लड़के को झूले में छिपाकर कछुआ को घर भेज दिया। इसी दौरान रास्ते में निकल रहे दो पशु प्रेमी युवकों ने  मछुआरे  के  लड़के को पकड़ लिया और उसके पास से कछुए को बरामद कर लिया। मुंह में कांटे से रक्त रंजित कछुए की हालत देखकर दोनों का दिल पसीज गया | दोनों पशु प्रेमियों ने  कछुए के मुंह में फंसे कांटे का निकालकर उसकी जान बचाते हुए गर्रा नदी में  छोड़ दिया। कछुए की जान बचाने के बाद दोनों पशु प्रेमियों ने खुशी जाहिर की ।

Related posts

बहेड़ी में पंजीयन कैम्प का आयोजन,

newsvoxindia

शाहजहांपुर में बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की सबसे प्राचीन बारात,

newsvoxindia

घर में धन-धान्य की वृद्धि के लिए लगाएं मनी प्लांट, इन बातों का रखें ख्याल,

newsvoxindia

Leave a Comment