News Vox India
शहर

दुकान के काउंटर से  50 हजार रुपए चोरी , मामले की पुलिस से शिकायत 

शीशगढ़। हार्डवेयर एवं पेंट कारोबारी ने दुकान के काउंटर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 हजार रूपए निकाले जाने की शिकायत की है , हालांकि पुलिस घटना को फर्जी मानकर चल रही है। गाँव सहोड़ा निवासी दीपक गंगवार पुत्र छत्रपाल गंगवार ने बताया  कि उसकी सहोड़ा बस अड्डे पर गंगवार हार्डवेयर एन्ड पेंट स्टोर की दुकान है।रविवार दोपहर  2.55 बजे उनके फोन पर 7351680820 नम्बर से फोन आया।फोन करने वाले व्यक्ति ने फोन कर धर्मकांटे पर आकर सामान  चेक करने को कहा।

Advertisement

 

 

 

वह  तुरन्त दुकान के काउंटर (गल्ला )में ताला डालकर धर्म कांटे पर पहुंचा तो वहाँ न फोन करने वाला मिला न कोई सामान तुरन्त दुकान पर आकर देखा तो दुकान के काउंटर का लॉक टूटा हुआ था और 50 हजार रुपए गायब थे।दुवारा उसी नम्बर पर फोन किया तो वो  नम्बर बन्द जा रहा है।इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता झूठ बोल रहा है।उसने रुपए खुद ही गायब कर दिए हैं।उसने परिजनों को गुमराह करने को  पुलिस से झूठी शिकायत की है।

Related posts

युवक पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

newsvoxindia

ईवा ने लंदन के मेयर कॉलिंग स्टियर के साथ रावण दहन किया,

newsvoxindia

सब्जी मंडी गए युवक की बाइक चोरी, पुलिस ने लिखा मुकदमा

newsvoxindia

Leave a Comment