News Vox India
शहर

थाने के मुंशी ने पासपोर्ट की  रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे 1500 रुपये  ,मामले की एक्स पर शिकायत

बरेली। शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला अंसार नगर निवासी मुस्तहिर नाम के युवक ने शीशगढ़ थाने के मुंशी रिंकू चौधरी पर पासपोर्ट पर रिपोर्ट लगाने के बदले पंद्रह सौ रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के द्वारा यूपी पुलिस सहित बरेली पुलिस से की है। पीड़ित ने एक्स के द्वारा बताया कि उसने अपना व अपनी मां फजलुन निशा का पासपोर्ट आवेदन किया था।
वेरिफिकेशन कराने के लिए वह थाने गया। वहां रिंकू चौधरी नाम के मुंशी ने दोनों के सभी दस्तावेज लेकर बुलाया और वेरिफिकेशन करने के बदले ₹1500 मांगे।उसने रुपए देने से इनकार किया तो,मुंशी बोला कि तुम्हारे कागज ऐसे ही पड़े रहेंगे कोई रिपोर्ट नहीं लगेगी। पीड़ित के मुताबिक उसकी मां और उस पर कोई अभियोग पंजीकृत नहीं है।वह सीधा साधा छात्र है।
पीड़ित ने  पुलिस के आलाधिकारियों को लिखित शिकायत और मुख्यमंत्री पोर्टल पर ट्वीट कर मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मुन्शी रिन्कू चौधरी ने बताया कि उनके पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है।न ही किसी से पैसे मांगे गए हैं।आरोप निराधार हैं

Related posts

मण्डलायुक्त ने  रामगंगा नगर आवासीय योजना के विस्तार के लिए जमीन क्रय करने की दी स्वीकृति ,

newsvoxindia

सिद्धि योग में गंगा दशहरा रहेगा अत्यंत मंगलकारी, पढ़िए यह पूरी खबर

newsvoxindia

आज आज एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा पाठ व्रत का मिलेगा कई गुना अधिक फल, जानिए  क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment