News Vox India
शहर

नशे की हालत में डूबा था स्वाले नगर का फरजान , किला नदी से शव बरामद,

 

बरेली। किला नदी में बीते मंगलवार को एक व्यक्ति नदी  में कूद गया था । इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस द्वारा रेस्क्यू भी चलाया गया था हालांकि नदी में कूदने वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी थी। बुद्धवार किला पुलिस को मिनी बाईपास अशोका होटल के पीछे एक शव देखने की सूचना मिली थी। जब किला पुलिस मौके पर पहुंची तब शव नदी में उतरा रहा था । पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाने के साथ  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जब शव को बाहर निकाला गया तब उसकी हालत काफी खराब थी।

 

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक फरजान (40)पुत्र सुल्तान नशे का आदी था , कल उसके शव को काफी तलाशने की कोशिश की गई थी, लेकिन आज उसका शव किला नदी से बरामद हो गया । मृतक की पत्नी के मुताबिक उसका पति कल घर से अचानक कहीं चले गए  थे उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल सका था।आज उनके शव मिलने की पुलिस से सूचना मिली।

 

किला इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक फरजान नशे का आदी था। जब वह नदी के किनारे बैठा हुआ था तब उसका पैर नदी में चला गया था , गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना स्थल के आसपास कैमरे भी थे, जिसमें नदी में कूदने की पुष्टि नहीं हुई है।आज शव को वरामद कर करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts

मोदी देश के तीसरी बार बनेंगे पीएम , केशव प्रसाद मौर्य का बरेली में दावा,

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी की चमक भी कायम , यह है आज के भाव,

newsvoxindia

माया पर चौधरी ने कसा तंज : योगी -मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त : प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

newsvoxindia

Leave a Comment