News Vox India
शहर

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक , अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश 

 

बरेली। जिलाधिकारी  शिवाकांत द्विवेदी ने  बैठक कर जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की जनसमस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की।  साथ ही  जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के विकास के संबंध में सुझाव भी लिए।   उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी  योजनाओं के संबंध में प्रगति को बताते हुए उनके क्षेत्रान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के संबंध में भी चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के बारे में भी जानकारी दी । इसके साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप देने के लिए उनके स्तर से भी लोगों को प्रेरित कर अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराए जाने की भी  अपील की ।

विभिन्न विभागीय अधिकारियों को मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये विभिन्न मामलों से  अवगत कराते हुए तत्काल उनके निस्तारण के संबंध में कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाये गये प्रकरणोें पर नियमानुसार कार्यवाही कराकर अवगत भी कराया जाए। विभिन्न विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वह लगातार अपने क्षेत्र के  विधायक गण के साथ सम्पर्क रखना सुनिश्चित करें। उनके विभाग से संबंधित लाभार्थीपरक योजनाओं  की जानकारी एवं पात्र लाभार्थियों की सूचनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहेंगे, ताकि  विधायक गणों द्वारा भी अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शासन द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो से जनता को अवगत कराया जा सके ।

जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ, अरुण कुमार, मा. सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार, सांसद आंवला  धर्मेन्द्र कश्यप, महापौर डॉ. उमेश गौतम,  एम.एल.सी. श्री कुंवर महाराज सिंह,  विधायक फरीदपुर प्रो. श्याम बिहरी लाल, . विधायक बिथरी डॉ. राघवेंद्र शर्मा, . विधायक नवाबगंज डॉ. एम.पी.आर्या, . विधायक मीरगंज डॉ. डी.सी. वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सत्यार्थ अनिरुद्व पंकज, अपर जिलाधिकारी सदर डॉ. आर.डी. पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  वी.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट  राजीव पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद  रहे।

Related posts

रामपुर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य जनरल बीके सिंह द्वारा हुए सम्मानित , यह रही वजह 

newsvoxindia

कमिश्नर आनजनेय  राजनीति से रहेंगे दूर , जानिए यह खबर ,

newsvoxindia

साले के बेटे के नामकरण में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत 

newsvoxindia

Leave a Comment