बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में एडीएम दिनेश कुमार और एसपी ग्रामीण मुकेश चन्द्र मिश्र ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। ज़िलें से अधिकारी के पहुँचने पर फरियादियों की संख्या । इस दौरान कुल 40 शिकायते आईं जिनमे से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिये संबंधित विभागों को सौंप दिया गया।
तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में नगर पालिका परिषद बहेड़ी के सभासदों ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म भरे गए थे उनको भरे हुए दो वर्ष हो गए हैं उसकी जांच की पत्रावली तहसील में पड़ी हुई है 432 लोगों के कि नाम सूची में गरीब लोगों बहुत परेशान हैं बबरेली में चक्कर काट रहे हैं मोहल्ला मोहम्मदपुर बाईपास रोड के पास जाफ़री पार्क बना हुआ है उसकी काफी समय से सफाई पुताई नही हुई है पार्क में ना तो लाइट लगीं हैं ना ही बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सी बनी हैं जिस कारण पार्क की हालत खराब है ।
ज्ञापन देने वाले सलीम चंदा ताहिर पप्पू नसीम इदरीसी नजमा जुलैखा नाज तबस्सुम रुखसाना शबनम सुगरा आदि सभासद मौजूद रहे ।इसके अलवा सम्मान निधि न आने, राशन कार्ड न बनने आदि की भी शिकायते आईं। इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय एएसपी डॉक्टर तेजवीर सिंह तहसीलदार आदि मौजूद रहे।