मीरगंज। शीशगढ़ पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान निजी वाहन से डोडा की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 किलो 200 ग्राम डोडा बरामद किया। वहीँ पुलिस ने पकड़ी गई माल की कीमत लाखों में आंकी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया है । जानकारी के अनुसार 17 मार्च को दरोगा सनी पुलिस पार्टी के साथ टांडा छंगा बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जागीर सिंह पुत्र जुगेंद्र सिंह निवासी पटेरी थाना पुल भट्टा उधमसिंह नगर बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक के बैग में 5 किलो 200 ग्राम डोडा को बरामद कर लिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया।
previous post