मीरगंज। थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव से एक 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा लेने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी की माँ की तहरीर पर मीरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के समीप वर्ती गांव से जुड़ा है। यहां की रहने वाली एक महिला ने मीरगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया के 28 मार्च 2024 को सुबह 10:00 बजे से उनकी 14 वर्षीय किशोरी लापता है।
महिला के अनुसार ज़ब उन्होंने अपनी बेटी के विषय में ज्यादा जानकारी ली तो पता चला कि उनकी नाबालिक बेटी को गोविंद पुत्र नामालूम निवासी रहपुरा थाना फतेहगंज पश्चिमी बहला फासलाकर भगाकर ले गया है। महिला की तहरीर पर मीरगंज पुलिस ने गोविंद सहित एक अन्य महिला को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश प्रारंभ कर दी हैं।