News Vox India
शहर

माहौर वैश्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने मनाई भामाशाह की 475 वी जयंती

 

बरेली। उदारता के गौरव पुरुष दानवीर शिरोमणि भामाशाह की 475 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। माहौर वैश्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने रोटरी भवन में जयंती का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल कैंट विधायक रहे। भामाशाह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन के द्वारा श्री गणेश और मां सरस्वती की वंदना की गई। जयंती पर बच्चों ने शास्त्रीय प्रस्तुति दी। समारोह के मुख्य वक्ता माहौर वैश्य रत्न रामेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भामाशाह के जीवन- चरित्र एवं उनके द्वारा देश में किए गए योगदान को विस्तार पूर्वक बताया कहा, कि जैसे भामाशाह की राष्ट्रभक्ति हमें निरंतर राष्ट्र के प्रति सच्ची श्रद्धा से समर्पण होने का संदेश देती है। और परोपकार की भावना जागृत करती हैं। उन्हीं के मार्गों का अनुसरण करके हमें जीवन को सफल बनाना चाहिए। समिति के संस्थापक अतीत प्रकाश गुप्ता ने संगठन के विस्तार के बारे में बताया कि, माहौर वैश्य वरिष्ठ जनों को एकत्र करना मूल उद्देश्य है। आज बच्चों की भागदौड़ की जिंदगी में साथ नहीं मिल पाता है। संगठन के बहाने एक दूसरे से संपर्क बना रहेगा। समिति ने भामाशाह जी के नाम पर अपने शहर बरेली में कोई गेट, पार्क, चौराहा पर मूर्ति की स्थापना, किसी सड़क का नाम करने की मांग विधायक संजीव अग्रवाल से की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यह कार्य पूर्ण करने की कृपा करेंऔर मांग पत्र समर्पित किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र के प्रति सच्ची श्रद्धा और समाज के प्रति परोपकार का संकल्प लिया। वंदे मातरम, जय भामाशाह के उद्घोष से भवन गूंज उठा मंच का संचालन दिनेश गुप्ता और तोताराम गुप्ता ने किया इस मौके पर श्याम मनोहर,प्रमोद गुप्ता केशव गुप्ता,सर्वेशकुमार,अमूल्य,
अनिल,जय ओम,नरेश प्रधान,सुशील गुप्ता, नंद किशोर,राम गुप्ता,अशोक ,संतोषकुमार,रामदुलारे,राजाराम,
किशनलाल,चंद्रपाल,कमलेश,वरिष्ठ महिलाएं  सुनीता,वीना,पुष्पा,साधना, रामादेवी,मिथिलेश,इंद्रा गुप्ता आदि अनेक महिलाओं भी भाग लिया।

Related posts

मंडलायुक्त ने किसानों के मुद्दे पर सम्बंधित विभागों साथ की बैठक , दिए आवश्यक निर्देश 

newsvoxindia

काम की खबर : होली सजाने के बाद रोड़ नहीं होगी खराब ,जानिए कैसे ?

newsvoxindia

नाथ कॉरीडोर योजना के अंतर्गत  धोपेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुरू,,

newsvoxindia

Leave a Comment