News Vox India
शहर

बहेड़ी में  शांति के साथ मनाया गया ईद का त्योहार , दुनियाभर के अमन चैन के लिए मांगी दुआएं 

बरेली | बहेड़ी में ईद का पर्व अम्न ओ शांति के साथ मनाया गया | इस मौके पर बहेड़ी नगर की दो ईदगाहों के साथ कई मस्जिदों में ईद उल फितर  की नमाज अदा  की गई |  इमामों ने मुल्क़-ए-हिंदुस्तान समेत दुनियाभर में अमन चैन और आपसी भाईचारे की दुआ की। वही  पुराना रोडवेज वाली ईदगाह पर सैयद निसार हुसैन ने  नमाज पढ़ाई |
Advertisement
 कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद लोगों ने एक दूसरे को लगे लग कर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज़ के बाद खुत्बा पढ़ा। मुल्क-ए-हिंदुस्तान समेत दुनिया भर मे अमन व खुशहाली की दुआ की। ईदगाह पर पहुंचे बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मानों फरिश्ते जमीन पर उतर आये है | वही प्रशासन ने ईद के त्योहार के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किये थे | जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती थी | खबर लिखे जाने तक बहेड़ी में शांति के साथ त्योहार मनाये जाने की खबर है |
बरेली की ईदगाह के साथ कई जगह पढ़ी गई ईद की नमाज 
दरगाह आला हज़रत पर सबसे आखिर में ग्यारह बजे नमाज़ अदा की गई। यहाँ रज़ा मस्जिद के इमाम कारी रिज़वान रज़ा ने नमाज़ अदा करायी। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) समेत खानदान के सभी बुजुर्गों ने यहाँ नमाज़ अदा की। इसके बाद प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने भी नमाज़ अदा करने के बाद सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमज़ान में की गई हमारी इबादतों को अल्लाह अपनी बारगाह में कुबूल फरमाए। साथ ही मुल्क़ ए हिंदुस्तान समेत दुनियाभर में अमन-ओ-सुकून की खुसूसी दुआ की। मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी,नासिर कुरैशी,शाहिद नूरी,हाजी जावेद खान,अजमल नूरी, परवेज़ नूरी,ताहिर अल्वी,औरंगजेब नूरी,शान रज़ा,मंज़ूर खान,ज़हीर अहमद,काशिफ खान आदि ने भी सबको मुबारकबाद दी।

Related posts

Rampur : मां  ने दो बेटियों उतारा मौत के घाट , पुलिस ने हत्यारोपी महिला को किया गिरफ्तार

newsvoxindia

मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर वन महकमा सतर्क,  वन कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण।

newsvoxindia

पेट्रोल पंप मालिक से लूट के मामले में दो सगे भाइयों सहित चार गिरफ्तार , लूट की रकम भी बरामद

cradmin

Leave a Comment