News Vox India
शहर

बहेड़ी में पीस कमेटी बैठक में डीएम -एसएसपी ने शिरकत , कहा मिलकर मनाये होली का पर्व ,

अब्दुल वाजिद 
बरेली |  बहेड़ी में होली के ध्यान में रखते हुए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया   बैठक में डीएम बरेली शिवाकांत द्विवेदी , एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के साथ नगर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की | इस मौके पर डीएम और एसएसपी ने कहा कि  होली का पर्व भाईचारे का पर्व है इसलिए सभी मिलकर एक दूसरे के साथ मिलकर होली मनाये और एक दूसरे को शुभकामनाएं दे |
इस मौके पर दोनों अधिकारीयों ने कहा कि किसी भी व्यक्ति ने शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी |  अधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया  और कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति के ऊपर रंग नहीं लगाए जिसे रंग लगाने से एतराज हो , वही इस बात का भी होली के पर्व पर कीचड़ फेंकना या केमिकल फेंकना कानूनन अपराध है ऐसा करने वालों पर कार्रवाही  की जा सकती है | बैठक में मौजूद अधिकारियों ने  ग्राम प्रधानों, सभासदों  से पूछा कि कहीं होलिका दहन को लेकर कोई विवाद तो नहीं है|  बैठक के अंत में बहेड़ी इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बैठक में आने के लिए सभी के प्रति आभार जताया |

Related posts

9 दिसंबर को जुसुसे परचम कुशाई से होगा उर्स ए बशीरी मंज़ूरी का आगाज़,

newsvoxindia

 फरीदपुर के भुता में प्रेम कहानी का दुखद अंत : विवाह में जाति बंधन बना रोड़ा तो प्रेमी -प्रेमिका ने जहर खाकर दी अपनी जान !

newsvoxindia

काशी विश्वनाथ रवाना हुए स्काउट गाइड रोवर रेंजर, करेंगे कांवड़ यात्रियों की मदद 

newsvoxindia

Leave a Comment